Road Safety World Series : AS vs IND आज होगा 3:30 बजे से शुरू, कल बारिश के कारण हुआ था स्थगित

Road Safety World Series : AS vs IND आज होगा 3:30 बजे से शुरू, कल बारिश के कारण हुआ था स्थगित

Road Safety World Series,

रायपुर, नवप्रदेश। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे भारत लीजेंड और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड  के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से अस्थायी रूप से रोक दिया (Road Safety World Series) गया,

उस समय तक पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए थे, लगातार बारिश को देखते हुए टेक्निकल कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यह मैच इसी स्थिति से ही आगे आज दोपहर अर्थात 29 सितंबर को 3.30 बजे से शुरू होगा,

ऑस्ट्रेलिया टीम अपने बचे हुए 3 ओवर बल्लेबाजी करेगी उसके बाद फिर टीम इंडिया दिए (Road Safety World Series) गए लक्ष्य को चेस करेगी।यदि आज का दिन भी बारिश से धुल जाता है तब फाइनल में पहुँचने वाली टीम का फैसला टॉस से किया जाएगा और यदि फाइनल को भी बारिश प्रभावित करती है तो दोनों फाइनलिस्ट टीम ट्रॉफी शेयर करेंगी ।

आज के शेड्यूल का दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका लीजेंड विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (Road Safety World Series) लीजेंड के बीच अब 30 सितंबर को खेला जाएगा ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *