नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह..

नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह..

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (Former national vice president) डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह (raghuvansh prasad singh) का आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (aiims) में इलाज के दौरान (Died during treatment) निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहे डॉ. सिंह (raghuvansh prasad singh) को अभी हाल में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इससे पूर्व कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए थे। बाद में तबीयत खराब होने उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था । उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *