Haritanjali : दर्जनभर से अधिक मृत आत्मओं की याद में लगाए पौधे

Haritanjali : दर्जनभर से अधिक मृत आत्मओं की याद में लगाए पौधे

Haritanjali: Plants planted in memory of more than a dozen dead souls

Haritanjali

विधायक विकास ने पौधा लगाकर दिवंगतों को स्मरण करते दिया ‘हरितांजली’

रायपुर/नवप्रदेश। Haritanjali : कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय लगातार पौधारोपण कर रहे है। शनिवार को अपने विधानसभा के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र. 18 में पौधा लगाकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

आज पहुंचे बाल गंगाधर तिलक वार्ड

परिजनों की उपस्थिति में फलदार-छायादार वृक्षों (Haritanjali) को लगाते हुए विधायक पौधें के रख-रखाव की जिम्मेदारी परिवार के सदस्यों को ही दे रहे हैं। परिजनों के द्वारा बताए गए स्थान पर उनके पसंद का पौधा लगाकर विधायक महोदय भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि कोरोनाकाल में रायपुर पश्चिम विधानसभा से दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधा लगाकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम ‘हरितांजली’ के तहत लगातार पौधारोपण किया जा रहा हैं।

Ritanjali: Plants planted in memory of more than a dozen dead souls

अपनों की याद में भावुक हुए परिजन

विकास जिन-जिन मृतकों के घर पहुंच रहे है, उनके नाम का पौधारोपण करने, वैसे ही परिजन भावुक हो रहे है। कई ऐसे परिजनों के तो आंसू रोके नहीं रूके। विकास ने परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आपके बीच वे हमेशा एक पौधे के रूप में जिंदा रहेंगे। आप इस पौधे का ख्याल रखिए। परिजनों ने भी ताउम्र ख्याल रखने का वादा किया।

पौधे के रूप में ताउम्र रहेंगे जिंदा

आज के आयोजन (Haritanjali) में बाल गंगाधर तिलक वार्ड के स्व. सुबोध देवनाथ, स्व. प्रमिला गुप्ता, स्व. आर.पी. रामटेके, स्व. पी. उमा माहेश्वरी, स्व. द्वारिका तिवारी, स्व. निर्मल बेरा, स्व. आसित बेरा, स्व. भगवानी मलंग, स्व. कल्पना बागड़े, स्व. एस. सी. पाठक, स्व. संजय लिलहारे, स्व. जगजीत सिंह चावला, स्व. रेहाना अहमद, स्व. बी. गांगुली, स्व. मुरली कृष्णा, स्व. भगवनिया देवी साहू, स्व. कमल वैद्य, स्व. एकनाथ एवले, स्व. सीमा त्रिपाठी, स्व. शिव कुमार डांडवेकर की स्मृति पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *