संपादकीय: बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा लोगों का घरेलू बजट

संपादकीय: बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा लोगों का घरेलू बजट

Rising inflation spoils people's household budget

Rising inflation spoils people's household budget

Rising inflation spoils people’s household budget: दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों के पहले आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते दामों ने लोगों का घरेलू बजट बिगाडऩा शुरू कर दिया है। सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं अब तो हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं।

भोजन की थाली से हरी सब्जियां तो क्या चटनी भी गायब होने लगी है। टमाटर शतक लगा चुका है। वहीं हरी धनिया भी सेन्चुरी बना चुकी है। चटनी के उपयोग में आने वाला लहसुन 400 रुपए किलो तक बिक रहा है

प्याज भी लोगों की आंखों में आंसु ला रहा है। चिल्लर में प्याज 70-80 रुपए किलो बिक रहा है। दीपावली तक यदि प्याज भी टमाटर और हरी धनिया की तरह शतक जड़ दे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।

आलू तो पहले ही अर्धशतक लगा चुका है। बाजार में कोई भी हरी सब्जी 70-80 रुपए किलो से कम में नहीं मिल रही है। सब्जी मंडी के लोगों के मुताबिक इस साल बारिश ज्यादा होने से हरी सब्जियों की फसल प्रभावित हुई है

और अन्य प्रदेशों से आने वाली सब्जियों की आवक में कमी आई है इसीलिए हरी सब्जियों के दामों में उछाल आया है। निकट भविष्य में इनके दामों में गिरावट आने की दूर-दूर तक काई संभावना नहीं है।

उल्टे इनके दाम और बढ़ सकते हैं। इस बढ़ती हुई महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है और त्योहारों का रंग भी फीका कर दिया है। आवश्यक वस्तुओं के दाम कम करने शासन प्रशासन को पहल करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *