Rishabh Pant : ऋषभ पंत वनडे सीरीज से हुए बाहर, आई ये बड़ी वजह सामने

Rishabh Pant : ऋषभ पंत वनडे सीरीज से हुए बाहर, आई ये बड़ी वजह सामने

नई दिल्ली, नवप्रदेश। भारतीय टीम रविवार से बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में वनडे सीरीज की शुरुआत कर रही हैं। पहले वनडे मैच में टॉस बांग्लादेश के नाम (Rishabh Pant) रहा। इसके बाद रोहित शर्मा से जब टीम न्यूज मांगी गई तो फैंस यह जानकर हैरान हुए कि केएल राहुल विकेटकीपिंग करने वाले हैं।

टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत पिछले काफी समय से अपने फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में पहले ऐसा लगा कि पंत को टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने फिर पंत को बाहर करने की वजह (Rishabh Pant) बताई।

बीसीसीआई ने बताया कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न सिर्फ पहले वनडे से बल्कि पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। वह अब टेस्ट सीरीज के दौरान टीम से फिर से (Rishabh Pant) जुड़ेंगे। तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी जो कि 14 दिसंबर से होगी।

बीसीसीआई ने अपने अपडेट में बताया कि मेडिकल टीम के साथ विचार विमर्श करने के बाद ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से रिलीज कर दिया गया है।

फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट पर कोई फैसला नहीं किया गया है। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं था। अक्षर पहले वनडे के लिए सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसका कारण नहीं बताया गया है

भारत ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को डेब्यू का मौका दिया है जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाया है। प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर सभी को शामिल किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *