रिसाली में बगैर मास्क मितानिन कर रहीं सर्वे, निगम अफसर बोले- जिसने लगाई ड्यूटी उनसे पूछो

रिसाली में बगैर मास्क मितानिन कर रहीं सर्वे, निगम अफसर बोले- जिसने लगाई ड्यूटी उनसे पूछो


संकट के समय जब आम लोग भी यथासंभव मदद कर रहे तब भी जिम्मेदारों का ऐसा रुख

भिलाई/नवप्रदेश। रिसाली नगर निगम (risali nagar nigam) के डुंडेरा (dundera) क्षेत्र में मितानिनें (mitanin) मास्क व सैनिटाइजर के बगैर (without mask and sanitizer) ही अपनी ड्यूटी करने के लिए मजबूर हैं। वहीं नगर निगम (risali nagar nigam) के अधिकारी इन्हें मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की बजाय ये कह रहे हैं उनकी ड्यूटी जिसने लगाई है उनसे पूछो।

जबकि क्षेत्र में प्रत्येक मितानिन (mitanin) को औसतन 100 घरों के सर्वे का काम दिया गया है। क्षेत्र में 11 मितानिन हैं और कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी उपायों के मद्देनजर सभी को हर दिन सर्वे के लिए घर-घर जाना पड़ता है।

डुंडेरा (dundera) की अधिकतर मितानिनों ने नाम न छापने की शर्त पर नवप्रदेश को बताया कि जब से सर्व का काम चालू हुआ तब से वे अपने घर के सूती गमछे को बांधकर ही सर्वे के काम पर जाती हैं। बगैर (without mask and sanitizer) मास्क व सैनिटाइर के ही ड्यूटी कर रही है। इनका कहना है कि जिम्मेदारों को उनके स्वास्थ्य की कोई परवाह नहीं है। बता दें कि रिसाली को भिलाई से पृथक कर अलग नगर निगम बनाया गया है। यहां चुनाव अभी नहीं हुए हैं।

मितानिनों को खतरा इसलिए क्योंकि डुंडेरा में एड्स व टीबी के भी मरीज


एक नर्स ने तो यह तक बताया कि क्षेत्र में टीबी व एचआईवी एड्स जैसी गंभीर बीमारी वाले मरीज भी हैं। फिर भी वे सर्वेे के लिए जाती हैं। मितानिनें कहती हैं वे डॉक्टर जैसे तो कोरोना वारियर्स तो नहीं है लेकिन संक्रमण के खतरे का जोखिम उठाकर भी अपनी ड्यूटी करती हैं। मितानिनों के मुताबिक उनसे कहा गया है कि वे अपने रूटीन काम के साथ ही यह पता लगाए कि कहीं किसी को सर्दी, बुखार, खांसी तो नहीं है।

बड़ा सवाल

यह मान भी लिया जाए कि निगम ने मितानिनों की ड्यूटी नहीं लगाई फिर भी ऐसे समय जब आम लोग भी यथा संभव सुरक्षा सामग्री बांट रहे हैं तब क्या निगम के अधिकारियों का यह कर्तव्य नहीं है कि वे इन सिर्फ 11 मितानिनों की सुध ले।

जिम्मेदार बोले-जिसने लगाई ड्यूटी उनसे पूछो

मितानिनों की ड्यूटी सर्वे के काम में नहीं लगाई गई है। जिसने ड्यूटी लगाई है उनसे पूछकर बात कीजिए। निगम द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
-रमाकांत साहू, जोन कमिश्नर

मितानिनों की ड्यूटी सर्वे में निगम ने नहीं लगाई है। फिर भी मैं मितानिनों के लिए अपने खर्च पर मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था कराऊंगा।
-तरुण बंजारे, एल्डरमैन, रिसाली-भिलाई

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed