Right to Health Bill : सरकारी हो या निजी…अब कोई भी अस्पताल इलाज के लिए मना नहीं करेगा…जानें क्यों और कहां…?

Right to Health Bill : सरकारी हो या निजी…अब कोई भी अस्पताल इलाज के लिए मना नहीं करेगा…जानें क्यों और कहां…?

Right to Health Bill: Be it government or private… Now no hospital will refuse for treatment… Know why and where…?

Right to Health Bill

राजस्थान/नवप्रदेश। Right to Health Bill : राजस्थान मंगलवार को विधानसभा में स्वास्थ्य का अधिकार (राइट टू हेल्थ बिल) विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बन गया। यह विधेयक राज्य के प्रत्येक निवासी को सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में ओपीडी, आईपीडी सेवाओं का मुफ्त लाभ उठाने का अधिकार देता है। इसके साथ ही, चुनिंदा प्राइवेट अस्पतालों में समान स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी। हालांकि इसको लेकर प्रदेश में बीजेपी इसका विरोध करने में लगी है। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या चुनाव में कांग्रेस को इस बिल का फायदा होगा।

राजस्थान में ‘राइट टू हेल्थ’ सरकार का महत्वाकांक्षी बिल है, जिसके तहत राज्य के किसी भी मरीज के पास पैसे नहीं होने पर उसका इलाज किसी भी अस्पताल में मुफ्त में किया जाएगा और इससे कोई भी हॉस्पिटल इनकार नहीं कर सकता। इस ऐलान के साथ ही राजस्थान ‘राइट टू हेल्थ’ बिल पारित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। इस राज्य के किसी भी निवासी को सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल इलाज करने से अब मना नहीं कर सकेंगे।

निजी डॉक्टरों ने किया विरोध

आपको बताते चलें कि, इस बिल के पास होने के बाद प्राइवेट डॉक्टर और सरकार के बीच मामला उलझ गया है। उनका कहना है कि इस कानून की वजह से उनके कामकाज में नौकरशाही का दखल बढ़ेगा। डॉक्टरों का कहना है कि इमरजेंसी कब और कैसे तय की जाएगी इसका कोई दायरा तय नहीं किया गया है। ऐसे में कोई भी मरीज अपनी बीमारी को इमरजेंसी बताकर मुफ्त में इलाज करवा सकता है।

उल्लंघन करने पर देना होगा जुर्माना

राज्य सरकार के मुताबिक, इस कानून (Right to Health Bill) को सभी सरकारी और निजी अस्पताल को मानना होगा। अगर राइट टू हेल्थ का उल्लंघन होता है और किसी भी अस्पताल में इलाज से मना किया जाता है तो उस अस्पताल को 10 से 25 हजार तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *