Rig Jeans Wear A Girl : लड़की फटी जींस पहनकर पहुंची स्कूल, टीचर ने कर दी ऐसी हरकत

Rig Jeans Wear A Girl : लड़की फटी जींस पहनकर पहुंची स्कूल, टीचर ने कर दी ऐसी हरकत

नई दिल्ली, नवप्रदेश। भारत के स्कूलों में बच्चे ड्रेस पहनकर जाते हैं लेकिन अमेरिका में यह जरूरी नहीं है। वहां स्कूली बच्चे बिना कोई ड्रेस के ही जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। जहां एक लड़की स्कूल में फटी हुई जींस पहनकर पहुंच गई।

लड़की को देखकर टीचर ने उसकी फटी हुई जींस पर टेप चिपका दिया। इसके बाद तो लड़की की मां गुस्से से आग बबूला हो गई। उसने एक वीडियो शेयर कर स्कूल प्रबंधन से सवाल किया है कि क्या स्कूल में ऐसी कोई पॉलिसी है जिसके तहत उनकी बेटी की स्किन को छिपाने के लिए टेप चिपकाया गया (Rig Jeans Wear A Girl) है।

लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी की स्किन बहुत ही सेंसटिव है जिसके कारण उसे एलर्जी हो जाती है। यह पूरा मामला अमेरिका का है। वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि टीचर लड़की की स्किन छिपाने के लिए उसकी फटी हुई जींस पर लाल रंग का टेप चिपका रहा है। जिसके बाद लड़की की मां ने मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन से की (Rig Jeans Wear A Girl) है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

लड़की की मां ने Tik-Tok पर वीडियो बनाया। वीडियो में दिख रहा है कि वह स्कूल टीचर के ऑफिस में मौजूद है। लड़की की मां कह रही है कि मेरी बेटी के स्किन पर टेप चिपकाया गया है। क्या यह हरकत बरदाश्त करने लायक है?

डेली स्टार के रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की मां को स्कूल प्रशासन पर काफी नाराज होते हुए देखा गया। वीडियो में उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की बेइज्जती की गई है। स्कूल का लड़की के प्रति ऐसा व्यवहार कत्तई माफ करने लायक नहीं (Rig Jeans Wear A Girl) है।

लड़की की मां के पक्ष में बोले यूजर्स

इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या स्कूल का टीचर आपको कॉल नहीं कर सकते थे? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- स्कूल का यह व्यवहार बहुत ही घटिया है। जींस पहनकर जाने में तो कोई दिक्कत नहीं है।

इसके बाद लड़की की मां ने एक और वीडियो शेयर किया इसमें उसने बताया कि स्कूल के ड्रेस पॉलिसी में यह लिखा हुआ है कि बच्चे जो ड्रेस पहनकर आएं वह साफ होना चाहिए। स्टूडेंट ऐसे कपड़े पहनकर स्कूल न आएं जिसमें उनके शरीर के अंग या अंडरगार्मेंट्स दिखते हों।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *