Rhea Chakraborty Podcast : एक मौत ने बदल दी पूरी जिंदगी, जेल, बदनामी और अकेलापन… रिया बोलीं– ‘उस अंधेरे से निकलना आसान नहीं था’

Rhea Chakraborty Podcast

Rhea Chakraborty Podcast

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जिंदगी साल 2020 के बाद पूरी तरह बदल गई। बड़े पर्दे से दूरी, निजी जीवन में उथल-पुथल और लगातार (Rhea Chakraborty Podcast) सवालों के घेरे में रहना—ये सब उनके लिए किसी कड़े इम्तिहान से कम नहीं था। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद जिस तरह से घटनाएं आगे बढ़ीं, उसने रिया को मानसिक, सामाजिक और पेशेवर तीनों स्तरों पर झकझोर कर रख दिया।

करीब पांच साल से फिल्मों से दूर रिया अब अपने पॉडकास्ट और सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रख रही हैं। हाल ही में पॉडकास्ट के एक एपिसोड में उन्होंने पहली बार खुलकर उस दौर को याद किया, जिसे वह अपनी जिंदगी का सबसे अंधकारमय समय मानती हैं। रिया ने बताया कि सुशांत की मौत के बाद उनकी जिंदगी जैसे पटरी से उतर गई थी और हर दिन एक नई चुनौती लेकर आता था।

रिया के मुताबिक, उस समय उनके लिए सबसे बड़ी ताकत उनके दोस्त बने। उन्होंने कहा कि जब पूरा माहौल उनके खिलाफ था और भविष्य धुंधला नजर आ रहा था, तब उनकी सहेलियां चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी रहीं। अगर उस दौर में उन्हें यह भावनात्मक सहारा नहीं मिला होता, तो शायद खुद को संभाल पाना और भी मुश्किल हो जाता।

पॉडकास्ट के दौरान रिया ने अपने पिता की कही एक बात भी साझा की, जो आज भी उन्हें भावुक कर देती है। उन्होंने बताया कि उनके पिता अक्सर कहा करते थे कि अगर ये लड़कियां उनकी जिंदगी (Rhea Chakraborty Podcast) में नहीं होतीं, तो उनका परिवार शायद टूट चुका होता। रिया के शब्दों में, पिता ने यहां तक कहा कि उनके घर में मंदिर की तस्वीरों से ज्यादा जगह उन दोस्तों की तस्वीरों को मिलनी चाहिए, जिन्होंने मुश्किल वक्त में परिवार को संभाला।

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस घटना के बाद रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे और ड्रग्स से जुड़े एक मामले में उन्हें और उनके भाई शौबिक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया। रिया को करीब एक महीने तक जेल में रहना पड़ा, जिसने उनके जीवन पर गहरी छाप छोड़ी।

हालांकि, लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद 2025 में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल गई। इसके बावजूद, रिया मानती हैं कि उस दौर की यादें आज भी उनके साथ चलती हैं। उन्होंने कहा कि अंधेरे से बाहर आना एक दिन की प्रक्रिया नहीं थी, बल्कि इसमें वक्त लगा, खुद को समझने और दोबारा खड़ा होने में समय लगा।

आज रिया चक्रवर्ती धीरे-धीरे अपनी जिंदगी को नए सिरे से संवार (Rhea Chakraborty Podcast) रही हैं। फिल्मों से दूर रहते हुए भी वह अपने अनुभवों के जरिए उन लोगों की आवाज बनना चाहती हैं, जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और खुद को अकेला महसूस करते हैं।

You may have missed