सर्चिंग से वापस लौटते वक्त प्रेशर बम की चपेट में आया जवान

सर्चिंग से वापस लौटते वक्त प्रेशर बम की चपेट में आया जवान

naxli

naxli

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों naxli द्वारा लगाए प्रेशर बम Pressure bomb की चपेट में आने से एक सीआरपीएफ CRPF जवान शहीद हो गया। जवान सर्चिंग टीम search team के साथ मंगलवार रात पुसपाल कैम्प से निकला था।

जहां से लौटते हुए बुधवार सुबह यह घटना हुई। शहीद जवान का नाम रौशन कुमार बताया जा रहा है। बस्तर एसपी दीपक झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह जब सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान पुसपाल कैम्प से सर्चिंग कर लौट रह थे तब हादसा हुआ।

नक्सलियों naxli ने कैम्प से महज 700 मीटर की दूरी पर प्रेशर बम लगा लगा रखा था। सर्चिंग से लौट रहे सीआरपीएफ के जवान रौशन कुमार का पैर पड़ गया और ब्लास्ट में जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *