Return Indians from Ukraine : यूक्रेन से भारतीयों की वापसी

Return Indians from Ukraine : यूक्रेन से भारतीयों की वापसी

Return Indians from Ukraine : Return of Indians from Ukraine

Return Indians from Ukraine

Return Indians from Ukraine : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले पांच दिनों से चल रही जंग का खामियाजा अन्य देशों को भी भुगतना पड़ रहा है। भारत भी इससे प्रभावित हो रहा है क्यों कि भारत से हजारों छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने जाते रहे है। अभी भी वहां लगभग १३ हजार छात्र फंसे हुए है जिनकी सुरक्षित भारत वापसी भारत के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।

अभी तक लगभग डेढ़ हजार भारतीय छात्रों को सकुशल भारत लाया जा चुका है। इसके लिए भारत सरकार निरंतर प्रयास कर रही है और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद केन्द्रिय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनरल वी.के. सिंह, हरदीप सिंह पुरी और किरण रिजिजु को यूके्रन के चार पड़ौसी देशों के लिए रवाना कर दिया है जहां वे भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए काम करेंगे।

जाहिर है केन्द्र सरकार प्रत्येक भारतीय की सुरक्षित भारत वापसी के लिए कटिबद्ध है और यूक्रेन में फंसे प्रत्येक भारतीय छात्र को भारत वापस लाने में वह सफल होगी इसमें कोई संदेह नहीं है। इसके बावजूद आपदा की इस घड़ी में भी विपक्ष के कुछ नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है और भारत सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। जबकि उन्हे इस काम में सरकार का सहयोग करना चाहिए।

बहरहाल भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। पीएम मोदी ने इस बारे में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ पहले ही चर्चा कर ली थी जिसके बाद से भारतीय छात्रों का जत्था यूके्रन से पड़ौसी देशों तक पहुंच रहा है और वहां से उन्हे एयरलिफ्ट कर भारत लाया (Return Indians from Ukraine) जा रहा है।

उम्मीद की जानी चाहिए कि जो लगभग १३ हजार भारतीय छात्र अभी भी वहां फंसे हुए है उनकी शीघ्र ही भारत वापसी हो जाएगी। दरअसल इस मुसीबत के लिए वे भारतीय छात्र भी कम जिम्मेदार नहीं है जिन्हे जंग शुरू होने के पहले ही भारत सरकार ने चेतावनी दे दी थी कि यूके्रन और रूस के बीच जंग होने की संभावना है इसलिए वे भारत लौट आएं लेकिन भारत सरकार की इस अपील को भारतीय छात्रों ने गंभीरता से नहीं लिया और वे वहीं रहे।

अब जबकि जंग छिड़ चुकी है और हवाई सेवाएं बंद हो गई है तब वे भारत सरकार से अपनी वापसी की गुहार लगा रहे है। बहरहाल सरकार उनकी हरसंभव मदद कर रही है और बहुत जल्द हर भारतीय छात्र स्वदेश लौट आएगा (Return Indians from Ukraine) यह उम्मीद की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed