Retired राज्य प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई की बैठक, SP Dixit निर्वाचित अध्यक्ष |

Retired राज्य प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई की बैठक, SP Dixit निर्वाचित अध्यक्ष

Retired State Administrative Service Association District Unit Meeting, SP Dixit Elected President

Retired

दुर्ग /नवप्रदेश। Retired : आज दुर्ग में सेवा निवृत्त राज्य प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्ग जिले के राज्य  प्रशासनिक सेवा संघ के सभी सदस्यों को  जिला इकाई से जोड़ने, अन्य विभागीय कर्मचारियों के संघो (Retired) से समंवय करने, तथा सेवा निवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की बकाया क़िस्त आगामी दीवाली पर्व के पूर्व स्वीकृत करने की मांग रखी गयी। 

बैठक में (Retired) एसपी दीक्षित, केके अग्रवाल, एमआर भारद्वाज, सिद्दार्थ दास, डीएल वर्मा, संजय दीवान, जीआर मोरे, बीएल गजपाल सहित क्यूए खान, एसएन मोटवानी, एमएल जंघेल, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में कार्यकारणी का गठन कर एसपी दीक्षित को अध्यक्ष चुना गया।

You may have missed