Retired DG IPS Girdhari Nayak : रिटायर्ड डीजी फिर से मानवाधिकार आयोग सदस्य नियुक्त

Retired DG IPS Girdhari Nayak : रिटायर्ड डीजी फिर से मानवाधिकार आयोग सदस्य नियुक्त

Retired DG IPS Girdhari Nayak :

Retired DG IPS Girdhari Nayak :

रायपुर/ नवप्रदेश। Retired DG IPS Girdhari Nayak : रिटायर्ड डीजी आईपीएस गिरधारी नायक को राज्य सरकार ने फिर से मानवाधिकार आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। वर्ष 1983 बैच के आईपीएस गिरधारी नायक 30 जून 2019 को डीजी जेल और होमगार्ड से रिटायर हुए थे।

सरकार ने उन्हें पोस्ट रिटायरमेट पोस्टिंग देते हुए मानवाधिकार आयोग में सदस्य बनाया था। 16 नवंबर 2022 को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था, मगर नौ महीने के बाद सरकार ने उन्हें फिर से मानवाधिकार आयोग में सदस्य नियुक्त किया है।

नायक सबसे सीनियर मेम्बर रहेंगे, इसलिए उन्हें प्रभारी चेयरमैन का चार्ज भी सौंपा जाएगा। सदस्य नियुक्त को राज्यपाल के हवाले से राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है। मानवाधिकार आयोग में चेयरमैन और सदस्य का कार्यकाल तीन साल का रहता है। इस आयोग मे पुनर्नियुक्ति का प्रावधान है। सरकार चाहेगी तो उन्हें तीसरी बार भी नियुक्ति मिल सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *