दी होली किंग्डम की छात्रा रश्मि साहू 78 प्रतिशत के साथ रही प्रथम स्थान पर

दी होली किंग्डम की छात्रा रश्मि साहू 78 प्रतिशत के साथ रही प्रथम स्थान पर

कवर्धा। दी होली किंग्डम हायर सेकेण्ड्रीय स्कूल कवर्धा (सीबीएसई) का रिजल्ट 96 फीसदी रहा। जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसमें रश्मि साहू 78 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किये। वहीं पद्मश्री सोनी 77.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा युवराज चंद्रवंशी 77.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। सभी विद्यार्थियों के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर प्राचार्य जॉश थॉमस, उपप्राचार्य महेन्द्र चंद्रवंशी एवं सभी षिक्षकगण हर्श व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।

You may have missed