Resignation Of Minister Brijmohan : विधायकी छोड़ बृजमोहन ने स्वीकारी सांसदी, रमन को सौंपा इस्तीफा

Resignation Of Minister Brijmohan : विधायकी छोड़ बृजमोहन ने स्वीकारी सांसदी, रमन को सौंपा इस्तीफा

Raipur MP Ignored In Yoga Day Program :

Raipur MP Ignored In Yoga Day Program :

डॉ. रमन सिंह बोले- विधानसभा में खलेगी उनकी कमी लेकिन उनके बड़े सदन में पहुंचने की खुशी है

रायपुर/नवप्रदेश। Resignation Of Minister Brijmohan : रायपुर से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। विधायकी छोड़ बृजमोहन ने सांसदी आज शाम स्वीकारी। उनके इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल ने विधिवत तरीके से विधायक पद से इस्तीफा दिया है।

इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, बृजमोहन ज़ी ने विधिवत तरीके से विधायक पद से इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा तुरंत स्वीकृत कर लिया गया है। उनके बड़े सदन में जाने की खुशी भी है। उनके रहने से विधानसभा भरा- भरा लगता है और पूरे विधानसभा को उनकी उपस्थिति का एहसास होता है। वे विद्वता के साथ बात प्रस्तुत करते हैं। सभी नए विधायकों को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। लेकिन उनकी कमी भी हमें महसूस होगी।

बृजमोहन अग्रवाल को राज्य के राजनीति से दूर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, कुछ लोग इस प्रकार की बात करते हैं और मजे लेते हैं। यह बड़ी उपलब्धि रहती है। जब हम लोकसभा के लिए जाते है तो बड़े कैनवास और बड़े स्तर पर काम करने के लिए जाते हैं। केंद्रीय मंत्री बनाने के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़ा विशेषाधिकार है। प्रधानमंत्री इस पर अपने विवेक से निर्णय लेते हैं। यह हम लोगों के अधिकार क्षेत्र के बाहर है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *