आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला, सस्ता लोन ले सकते हैं आप

आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला, सस्ता लोन ले सकते हैं आप

reserve bank, repo rate, 0.25 percent cut, home and car loan, cheaper, emi decrease,

home and car loan can get cheaper

रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती

मुंबई/नवप्रदेश। रिजर्व बैंक (reserve bank) ने रेपो रेट (repo rate)  में 0.25 फीसदी (0.25 percent) की कटौती (cut) की है, जिससे होम व कार लोन (home and car loan) के सस्ता (cheaper) होने के साथ ही इन पर दी जाने वाली ईएमआई (emi) भी कम (decrease) होने के आसार हैं। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की चौथी मौद्रिक समीक्षा की घोषणा शुक्रवार को की।

जिसके तहत अब रेपो रेट (repo rate) 5.40 फीसदी से घटकर 5.15 फीसदी हो गया है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट समायोजित होकर 4.90 फीसदी हो गया है। रेपो रेट वह दर है, जिस पर आरबीआई (rbi) बैंकों को कर्ज देता है। लिहाजा अब यह रेट कम हो जाने से बैंकों को इसका फायदा ग्राहकों को देना होगा।

आरबीई (rbi) ने यह फैसला सुस्त पड़ चुकी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिहाज से लिया है। आरबीआई को ऐसा करते वक्त यह भी देखना होता है महंगाई नियंत्रण में रहे। वर्तमान परिस्थितियों में महंगाई को लेकर उतनी चिंता की बात नहीं है। प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने केे लिए भी सरकार इसके निर्यात पर रोक लगा चुकी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *