Reservation Issue : सड़क पर उतरे आदिवासी स्टूडेंट, मंत्री बंगले का किया घेराव

Reservation Issue : सड़क पर उतरे आदिवासी स्टूडेंट, मंत्री बंगले का किया घेराव

Reservation Issue: Tribal students came out on the road, surrounded the minister's bungalow

Reservation Issue

रायपुर/नवप्रदेश। Reservation Issue : आरक्षण के मुद्दे को लेकर आदिवासी छात्र संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। 32% आरक्षण देने की मांग को लेकर प्रदेश के अलग-अलग आदिवासी अंचल से आए छात्र छात्राओं ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के बंगले का घेराव भी किया।

आदिवासी छात्र संगठन का कहना है कि, जल्द से जल्द 32 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए, नहीं तो आदिवासी छात्र संगठन एक बड़ा आंदोलन करेगा। आरक्षण के मुद्दे को लेकर सर्व आदिवासी समाज 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का विरोध करने के साथ ही 15 नवंबर को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की बात कही है।

आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुमार ठाकुर (Reservation Issue) का कहना है कि, आदिवासियों का 32 प्रतिशत आरक्षण खत्म कर दिया गया है। इस वजह से आरक्षण देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर है। सोमवार को आदिवासी छात्र संगठन के बैनर तले राज्य के अलग-अलग आदिवासी अंचल के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने राजधानी में रैली निकाली और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले का घेराव किया। अगर सरकार इस पर जल्द फैसला नहीं लेती है तो आने वाले समय में आदिवासी छात्र संगठन रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *