Republic Day Celebration 26 January 2024 : सावधान…गणतंत्र दिवस पर ट्रेफिक, पार्किंग का ऐसा रहेगा इंतज़ाम

Republic Day Celebration 26 January 2024 : सावधान…गणतंत्र दिवस पर ट्रेफिक, पार्किंग का ऐसा रहेगा इंतज़ाम

Republic Day Celebration 26 January 2024 :

Republic Day Celebration 26 January 2024 :

पुलिस परेड ग्राउण्ड में मुख्या समारोह के लिए रुट चार्ट और सेफ्टी प्लानिंग पुलिस ने जारी किया

रायपुर/नवप्रदेश। Republic Day Celebration 26 January 2024 : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में परेड की सलामी एवम् ध्वजारोहन किया जाना प्रस्तावित है। सावधान…गणतंत्र दिवस पर ट्रेफिक, पार्किंग का ऐसा रहेगा इंतज़ाम रहेगा। इस दौरान पुलिस परेड ग्राउण्ड में परेड एवं स्कूली छात्र/छात्राओं का आकर्षक कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी दिखाये जायेगे।

कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किग प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया ओबी वैन पुलिस लाईन धमतरी गेट होकर प्रवेश करेगा एवं हैलीपेड के बगल में पार्किग होगी। परेड ग्राउण्ड में आने वाले समस्त वाहन धारकों से अनुरोध है कि व्हीआईपी मार्ग को छोड़कर अन्य किसी भी मार्ग से होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर समारोह स्थल पर पहूॅचें।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने शहर के छात्र-छात्रा, आमंत्रित विशिष्ठ नागरिकों के अतिरिक्त आम जनता का काफी भीड़ होने की संभावना है। गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने एवं देखने आने वाले आगंतुको के वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार किया गया है….

01.लाल कार पास धारी वाहनः-जिन आमंत्रित अतिथियों के पास लाल वाहन पास होगी वे अपने वाहन से पीडब्ल्यू डी चौक, छ0ग0 कालेज, कुन्दन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कालोनी होकर एम.टी. वर्क्स शॉप गेट होकर वायरलेस आफिस के सामने से होकर आफिसर्स मेस के पास वाहन पार्क कर सकेगें।

02.हरा कार पास धारी वाहन:- जिन आमंत्रित अतिथियों को पास हरा वाहन पास जारी हुआ है उनके वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था सेन्ट पॉल स्कूल के ग्राउण्ड में बनाई गई है। ये वाहन चालक कृप्या अपना वाहन को सेन्टपॉल स्कूल में पार्क कर पैदल पुलिस लाईन मुख्य द्वार से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जावेगे ।

03.स्कूल बसों का मार्ग एवं पार्किग – परेड ग्राउण्ड मे छात्र/छात्राओं एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाले बसें पुलिस लाईन पिछला गेट टिकरापारा की ओर से अन्दर प्रवेश कर स्केटिंग ग्राउण्ड के सामने पार्क होगा । रोड पर बसों का पार्किग नही होगी।

04.सिद्वार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पास धारी वाहन:- इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार कार पास नही होगा वे अपने वाहन को पुलिस लाईन पिछला गेट के किनारे एक लाईन से किनारे पार्क कर सकतें है, पुलिस लाईन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउण्ड में प्रवेश कर दर्शक दिर्घा तक जावेगे ।

05.पी.डब्ल्यू.डी. चौंक की ओर से आने वाले बिना पास धारी वाहन:- इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार का कार पास नही है वे अपने वाहन को सेन्टपाल स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क कर आर.आई गेट से प्रवेश करेंगे।

हल्के/मध्यम वाहन प्रवेश प्रतिबंध

राजिम-धमतरी मार्ग से आने वाले मिनी-बस/बस को प्रातः 07ः00 बजे से परेड की भीड़ छटंने तक सिद्वार्थ चौक से आगे कालीबाड़ी चौक की ओर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है वे वाहन पचपेढ़ीनाका से तेलीबंाधा की ओर आवागमन कर सकतें हैं। उक्त प्रतिबंधित मार्ग में डीजल/पेट्रोल टैंकर, या अन्य आवश्यक वस्तु परिवहन करने वाले वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है।

यातायात-डायवर्सन

  1. पेन्सनबाड़ा चौक से पुलिस लाईन की ओर सभी प्रकार के वाहनों को आना।
  2. पीडब्ल्युडी चौक, महिला थाना चौक, पुलिस लाईन की ओर बिना पास धारी वाहन एवं स्कूल बसों का आना।
  3. सिद्वार्थ चौक से कालीबाड़ी चौक की ओर राजिम मार्ग के बस, डीजल/पेट्रोल, सब्जी वाहन एवं अन्य सभी प्रकार के छोटे माल वाहक वाहनों का आना।
  4. खजाना चौक से कालीबाड़ी की ओर बस आना, इस मार्ग से आवागमन करने वाले बस स्टैण्ड के केनाल लिकिंग रोड होकर तेलीबंाधा रिंग रोड 01 होकर आवागमन कर सकतें हैं।

परेड ग्राउण्ड के अंदर यह ले जाना प्रतिबंधित

शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा तंबाकु माचिस लाईटर्स, ज्वलनशील पदार्थ, छाता,, बोर्ड, वाद्य यंत्र, आग्नेयअस्त्र, फटाका चाकु, कटार,तलवार, कैंची, ब्लैड्स, काटने वाले तेज धारदार वस्तु, खतरनाक वस्तु, भड़काउ/संकट पैदा करने वाले संकेत, फुग्गे, गेन्द,लकड़ी की लाठी, हॉकी-स्टीक, प्रचार उत्पाद सामाग्री, लाउड हैलर, हार्न, रेडियो, पालतु जानवर इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *