Republic Day 2022: परेड व झांकी पर रोक के साथ राज्यपाल व CM करेंगे ध्वजारोहण

Republic Day 2022: परेड व झांकी पर रोक के साथ राज्यपाल व CM करेंगे ध्वजारोहण

Republic Day 2022: With the ban on parade and tableau, Governor and CM will hoist the flag

Republic Day 2022

रायपुर/नवप्रदेश। Republic Day 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ध्वजारोहण करेंगे। राज्य शासन ने गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है।

प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव कवर्धा, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे राजनांदगांव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर दुर्ग, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गरियाबंद, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अंबिकापुर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया कांकेर, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बलौदाबाजार तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार मुंगेली में ध्वजारोहण करेंगे।

संसदीय सचिवों को भी जिम्मा

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) पर विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी रायगढ़, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे बालोद, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बिलासपुर, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जांजगीर, संसदीय सचिव चिंतामणी महराज जशपुर और संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी कोंडागांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

यहां होंगे विधायक

विधायक बृहस्पत सिंह सूरजपुर, विधायक अनिता शर्मा धमतरी, विधायक ममता चन्द्राकर बेमेतरा, विधायक विनय जायसवाल बलरामपुर, विधायक चंदन कश्यप सुकमा, विधायक संतराम नेताम नारायणपुर और विधायक विक्रम मंडावी बीजापुर में झंडारोहण करेंगे।

कोरोना गाइड लाइन का पालन

कोरोना संकट के बीच प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2022) की तैयारियां तेज कर दी हैं। 26 जनवरी का मुख्य समारोह रायपुर के पुलिस परेड मैदान में ही होगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान मार्च पास्ट नहीं करेंगे। वे मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।

परेड नहीं होगा, केवल गार्ड ऑफ ऑनर देंगे पुलिस जवान

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार भी पुलिस और सुरक्षा बलों और एनसीसी-एनएसएस की परेड नहीं होगी। मुख्य समारोह में राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगी। उसके बाद पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगी। जिला मुख्यालयों में आयोजित समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। अलंकरण समारोह को भी बेहद छोटा रखा गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी पर पाबंदी

कोविड-19 और ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इस बार स्कूली बच्चों के खेलकूद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों (26 January) को मना कर दिया गया है। ऐसे आयोजन राज्य से लेकर पंचायतों तक कहीं नहीं होंगे। दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी मना कर दिया गया है। इस बार गणतंत्र दिवस पर विभागों की झांकियां भी नहीं निकाली जाएंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *