BIG BREAKING : ट्रंप को परिवार समेत करीब 1 घंटे तक छिपे रहना पड़ा बंकर में- रिपोर्ट |

BIG BREAKING : ट्रंप को परिवार समेत करीब 1 घंटे तक छिपे रहना पड़ा बंकर में- रिपोर्ट

report, president donald trump, bunker, hid, george fyod, navpradesh,

american president donald trump

वाशिंगटन/ए.। एक रिपोर्ट (report) के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (president donald trump) को करीब एक घंटे तक अंडरग्राउंड बंकर (bunker) में छिपे (hid) रहना पड़ा। घटना शुक्रवार को उस वक्त की है जब जॉर्ज फ्लॉयड (george fyod) प्रदर्शन व्हाइट के सामने हो रहा था।

अमेरिकी मीडिया को व्हाइट हाउस के अधिकारियों और कानून प्रवर्तन सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सीएनएन के मुताबिक, फस्र्ट लेडी यानी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप और बैरॉन , उनके बेटे को बंकर (bunker)में ले जाया गया। ट्रंप (president trump) का परिवार करीब एक घंटे से कम समय तक के लिए बंकर में छिपे (hid) रहा।

इसे भी देखेंनवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेशहमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान

https://youtu.be/Iy7ml8DycCk

ये है मामला

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में हाल ही में एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हुई। मीडिया रिपोर्ट (report) के मुताबिक इस अफ्रीकी मूल के अमेरिकी व्यक्ति की मौत उस वक्त हुई जब उसे पुलिस ने रोके रखा था। कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे मारपीट की। इसके बाद से ही अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड (george flyod) प्रोटेस्ट के नाम से हिंसक विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।

सिक्रेट सर्विस केे 60 अधिकारी जख्मी

सीएनएन के मुताबिक, इस प्रदर्शन में शामिल लोग शुक्रवार की शाम से व्हाइट हाउस के सामने जमना होने शुरू हुए, जो देर रात तक यही जमे रहे। बता दें कि सप्ताहांत में हुई हिंसक झड़पों में करीब सिक्रेट सर्विस के 60 अधिकारी जख्मी हुए। रविवार को तो व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को ऑफिस जाने से मना कर दिया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *