Religious Event : देव प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम मनाया...

Religious Event : देव प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम मनाया…

Religious Event: Dev Pran Pratishtha ceremony celebrated with pomp...

Religious Event

दुर्ग/नवप्रदेश। Religious Event : शहर के प्रसिद्ध श्याम मंदिर कादंबरी नगर दुर्ग में तीन दिवसीय देव प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही धूमधाम मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में दुर्ग भिलाई के अलावा राजनांदगांव और आसपास के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

श्री श्याम मंदिर व्यवस्था प्रभारी रामफल शर्मा एवं किशोरीलाल सिंघानिया ने बताया कि श्याम मंदिर की स्थापना जब 16 मई 2009 को हुई थी उस समय खाटू नरेश श्री श्याम जी, राणीसती सती दादी जी और हनुमान जी की तीन मूर्ति की स्थापना की गई थी और उसके बाद अब 11 वर्ष बाद मंदिर का विस्तार करते हुए आज भगवान गणेश, शिव परिवार, मां दुर्गा, राम दरबार, राधा कृष्ण और श्री गोपाल जी की मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई।

Religious Event: Dev Pran Pratishtha ceremony celebrated with pomp...

तीन दिवसीय आयोजन में बुधवार 13 अक्टूबर को कलश यात्रा (Religious Event) निकाली गई गुरुवार 14 अक्टूबर को विधिवत नवग्रह पूजन और हवन आदि संपन्न हुआ और शुक्रवार 15 अक्टूबर को अभिषेक आदि के बाद विद्वान पंडितों द्वारा मंदिरों की विधिवत मूर्ति की स्थापना के बाद प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।

इन मूर्ति प्रतिष्ठान में दुर्ग के राधेश्याम मंगल परिवार, महेंद्र दिलीप कुमार सक्सेरिया परिवार, शंकरलाल मनोज कुमार राजगढिय़ा परिवार, भिलाई के धनपत राय अग्रवाल परिवार, पंजाबी बाग दिल्ली की कृष्णा गोयल परिवार और धनबाद के बनवारी लाल मनोज कुमार अग्रवाल परिवार की ओर से मूर्ति प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न कराया गया।

रात्रि में भजन संध्या के रंगारंग कार्यक्रम और महा प्रसादी के साथ ही देव प्राण प्रतिष्ठा (Religious Event) कार्यक्रम का समापन हुआ। ज्ञात हो कि पूर्व में 3 और अभी 6 देवी देवताओं की स्थापना के बाद अब श्याम मंदिर का स्वरूप और भी विशाल हो गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *