वोडा-आइडिया को पछाड़ Reliance Jio बना ग्रामीण अंचल में भी नंबर वन |

वोडा-आइडिया को पछाड़ Reliance Jio बना ग्रामीण अंचल में भी नंबर वन

reliance jio, Strong penetration, city, Villagers, also, have a strong hold,

reliance jio


नई दिल्ली। रिलायंस जियो (reliance jio) ने भारत में मजबूत पैठ (Strong penetration) बना ली है। रिलायंस जियो पहले शहरों (city) को कवर करने में अन्य कंपनियों से आगे आने के बाद अब रिलायंस जियो ने शहरों के साथ-साथ गांवों में भी मजबूत (Villagers also have a strong hold) पकड़ बना ली है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अनुसार रिलायंस जियो (reliance jio) ने वोडाफोन और आइडिया को पछाड़ कर ग्रामीण भारत में भी नंबर एक पोजीशन हासिल कर ली है। ट्राई के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में अभी जियो के 16 करोड़ 63 लाख से अधिक उपभोक्ता पहुंच गए है।

जून में रिलायंस जियो (reliance jio) ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 लाख 45 हजार से अधिक ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े। वहीं वोडा-आइडिया के समान अवधि में करीब 24 लाख और एयलटेल के 20 लाख 68 हजार ग्रामीण ग्राहक साथ छोड़ गये। जून के अंत में ग्रामीण भारत में वोडा-आइडिया के ग्राहक 16 करोड़ 60 लाख और एयरटेल के करीब 15 करोड़ 10 लाख रह गये।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *