Reliance Jio : सर्वर हुआ ठप्प, यूजर्स नहीं कर पा रहे किसी सर्विस का इस्तेमाल |

Reliance Jio : सर्वर हुआ ठप्प, यूजर्स नहीं कर पा रहे किसी सर्विस का इस्तेमाल

Reliance Jio: Server stalled, users are unable to use any service

Reliance Jio

रायपुर/नवप्रदेश। Reliance Jio : देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ जहां हर दिन यूजर्स के लिए कोई न कोई अच्छी खबर लेकर आती है, वहीं बुधवार को यूजर्स बहुत परेशान है। युजर्स की परेशानी इस बात से है कि अचानक से जिओ का सर्वर बिल्कुल डाउन हो गया है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जिओ सुबह करीब साढ़े 9 बजे से ही बंद है। इसके चलते यूजर्स किसी भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है।

नाराज जिओ यूजर्स ने सर्वर डाउन होने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है। साथ ही कई यूजर्स इसकी वजह से नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि नेटवर्क नहीं होने के कारण न तो कॉल कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट का उपयोग हो पा रहा है।

आपको बताते चले कि जिओ (Reliance Jio) के फरवरी 2021 के महीने में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.66 करोड़ हो गई है। जिओ सर्किल में पहले स्थान पर कायम है। ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो ने फरवरी 2021 में 3.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। अब जियो के 3.37 करोड़ ग्राहक हैं।

डाउनडेटेक्टर के अनुसार, 4,000 से अधिक लोगों ने दी सर्वर डाउन की सूचना

इंटरनेट आउटेज ट्रेक करने वाली वेबसाइट डाउनडेटेक्टर के मुताबिक अभी तक 4,000 से अधिक लोग जिओ का सर्वर डाउन होने की सूचना दे चुके हैं। डाउनडेटेक्टर ने यह भी बताया है कि भारत में यूजर्स को जिओ नेटवर्क के इस्तेमाल में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स की ओर से लगातार शिकायतें आ रही हैं। अभी तक 4,000 से अधिक यूजर्स जिओ सर्वर डाउन होने की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन जिओ की ओर से अभी तक इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

ट्विटर पर हुआ जियो ट्रेंड

बता दें कि जिओ सर्वर डाउन (Reliance Jio) होने की वजह से परेशान यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। ट्विटर पर जिओ का लगातार जिओ ट्रेंड कर रहा है। डाउनडेटेक्टर की रिपोर्ट के गुजरात, बैंगलुरू, मुंबई, दिल्ली, इंदौर और रायपुर समेत कई राज्यों से यूजर्स इस समस्या को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि उनके फोन में जिओ का सिग्नल ही नहीं आ रहा। वहीं कुछ का कहना है कि कनेक्टिविटी में काफी परेशानी हो रही है। यूजर्स ट्विटर पर भी जमकर शिकायत कर रहे हैं और साथ ही एक-दूसरे से कंफर्म भी कर रहे हैं कि वाकई जिओ नेटवर्क में आज समस्या है। एक यूजर ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा है कि फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम के बाद अब अपुन को भी ये करना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *