Reliance Jio दे रहा है अधिक डेटा के साथ कॉलिंग फ्री, ये है नया प्लान…. |

Reliance Jio दे रहा है अधिक डेटा के साथ कॉलिंग फ्री, ये है नया प्लान….

Reliance Jio is giving free calling with more data, this is the new plan....

Reliance Jio

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्रीपेड प्लान लेने से अब फ्री कॉलिंग के साथ 700GB से अधिक डेटा का प्लान लांच किया गया है। वहीं प्लान के साथ प्रीमियम ऐप तक की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा।

जियो का लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। इसके साथ ही 10GB अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ उपभोक्ताओं को Disney+ Hotstar VIP की सब्सक्रिप्शन के साथ जियो टीवी, न्यूज और क्लाउड का एक्सेस दिया जाएगा। इस पैक की वैधता 365 दिन की है।

गौरतलब है कि जियो (Reliance Jio) का यह सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है। इस प्लान की समय सीमा 365 दिन यानी एक वर्ष की है। इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा जिसमे कुल 1095GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, न्यूज और क्लाउंड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।

एयरटेल के 2,698 रुपये वाले प्लान को जियो (Reliance Jio) के लॉन्ग टर्म प्लान से कड़ी टक्कर मिलेगी। एयरटेल के प्लान में मिलने वाले लाभ में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS दिए जाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को प्लान में Disney+ Hotstar VIP, अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इस पैक की समय सीमा 365 दिन यानी एक साल की है।

जियो के प्रीपेड प्लान वोडाफोन-आइडिया के 2,595 रुपये वाले डेटा प्लान को कड़ी टक्कर देंगे। इस प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा प्लान के साथ Hotstar की सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ वीआई मूवी, लाइव टीवी और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा दी जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *