Registry Server Down : सरकार का दावा फेल…! रजिस्ट्री ठप, सिस्टम फेल

Registry Server Down

Registry Server Down

प्रदेशभर के पंजीयन कार्यालय इन दिनों गंभीर तकनीकी संकट से गुजर रहे हैं। रजिस्ट्री दफ्तरों में सर्वर डाउन (Registry Server Down) की समस्या के चलते राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बीते चार से पांच दिनों से रजिस्ट्री का काम लगभग ठप पड़ा है।

हालात ऐसे हैं कि अपाइंटमेंट लेकर पहुंचे लोग सुबह से दफ्तरों में बैठे रहते हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही। आमजन की परेशानी बढ़ती जा रही है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी केवल “सर्वर डाउन” कहकर अपनी जवाबदेही से बचते नजर आ रहे हैं।

लोगों का कहना है कि यह समस्या 18 दिसंबर से लगातार बनी हुई है। पंजीयन कार्यालयों में न तो समस्या के वास्तविक कारण की स्पष्ट जानकारी दी जा रही है और न ही यह बताया जा रहा है कि सर्वर कब तक ठीक होगा। बताया जा रहा है कि नई गाइडलाइन लागू होने के बाद से ही तकनीकी दिक्कतें बढ़ गई हैं, लेकिन इसके समाधान को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आ रही।

अपाइंटमेंट का कोई मतलब नहीं

रजिस्ट्री कराने पहुंचे पक्षकारों का कहना है कि जब अपाइंटमेंट सिस्टम लागू किया गया था, तब यह दावा किया गया था कि इससे लोगों को लाइन में लगने और समय बर्बाद होने से राहत मिलेगी। लेकिन मौजूदा हालात में अपाइंटमेंट महज एक औपचारिकता बनकर रह गया है।

एक पक्षकार ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे बुलाया गया था और 10.30 बजे का अपाइंटमेंट दिया गया, लेकिन दोपहर तक भी उनका काम नहीं हो सका। अधिकारियों का एक ही जवाब मिलता है, सर्वर डाउन है।

राजधानी का यह पंजीयन कार्यालय प्रदेश के सबसे व्यस्त दफ्तरों में से एक है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री, दस्तावेज पंजीयन और अन्य कार्यों के लिए पहुंचते हैं। आधुनिक तकनीक के इस दौर में इस तरह की अव्यवस्था लोगों के लिए हैरानी और नाराजगी का कारण बन रही है।

रोज ऑफिस छोड़कर आना संभव नहीं

रजिस्ट्री के लिए आई एक महिला पक्षकार ने बताया कि उनका अपाइंटमेंट सुबह 10.30 बजे का था, लेकिन दफ्तर पहुंचने पर अधिकारियों ने कहा कि पहले चार-पांच दिनों से पेंडिंग रजिस्ट्रियों का काम निपटाया जाएगा, उसके बाद ही नई रजिस्ट्री होगी।

उनका कहना है कि यदि ऐसी स्थिति पहले से थी तो अपाइंटमेंट दिया ही क्यों गया। रोज-रोज ऑफिस से छुट्टी लेकर आना हर किसी के लिए संभव नहीं है, खासकर नौकरीपेशा और दूर-दराज से आने वाले लोगों के लिए।

चार दिन से चक्कर, नंबर तक नहीं आया

रायपुरा निवासी नीलमणि ने बताया कि वे पिछले चार दिनों से लगातार पंजीयन कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। वे अपने दोस्त की रजिस्ट्री में गवाह हैं, लेकिन अब तक उनका नंबर तक नहीं आया।

शुक्रवार से हर दिन यही कहा जा रहा है कि सर्वर में तकनीकी समस्या है। इस दौरान न तो वैकल्पिक व्यवस्था की गई और न ही लोगों को कोई स्पष्ट समयसीमा बताई गई।

Registry Server Down कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

लगातार कई दिनों तक रजिस्ट्री कार्य ठप (Registry Server Down) रहने से पंजीयन कार्यालयों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में देरी का सीधा असर आर्थिक और कानूनी प्रक्रियाओं पर पड़ता है। ऐसे में सरकार और पंजीयन विभाग को चाहिए कि तकनीकी खामियों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान निकाले, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।