Reastaurent Offer : रेस्टॉरेंट में ऑफर था 'चाहे जितना खाओ', मोटी लड़की को देखते ही वसूल लिए डबल पैसे, लड़की ने किया शेयर...

Reastaurent Offer : रेस्टॉरेंट में ऑफर था ‘चाहे जितना खाओ’, मोटी लड़की को देखते ही वसूल लिए डबल पैसे, लड़की ने किया शेयर…

Reastaurent Offer,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। लोग रेस्टॉरेंट के प्रमोट करने के लिए की तरह के ऑफर चलाते हैं। कई बार तो अपने रेस्टॉरेंट का खाना टेस्ट कराने के लिए फ्री में भी खाना खिलाते (Reastaurent Offer) हैं। साथ ही बात करें बॉडी शेमिंग तो ये हमारे समाज में लोग अक्सर करते हैं।

खासकर मोटापे को लेकर लोग अक्सर ट्रोल करते रहते हैं। इसी तरह एक लड़की ने अपने मोटापे और रेस्टोरेंट के खराब एक्सपीरियंस को शेयर किया है।

पॉपी नाम की लड़की ने बताया, ”मैं एक बार all-you-can-eat buffet में गई थी। जैसे ही बिल आया तो मैंने नोटिस किया कि मुझसे खाने के डबल पैसे (Reastaurent Offer) लिए गए हैं। इसके बारे में जब मैंने वहां के स्टाफ से पूछा तो उन्होंने कहा मैंने बहुत ज्यादा खाया है’।

पॉपी ने ये भी बताया, मैं इस बुफे में अपने पुराने पार्टनर के साथ गई थी, लेकिन रेस्ट्रां में काम करने वाले लोगों ने सिर्फ मुझसे ही खाने के डबल पैसे लिए। इस पर मैंने रेस्ट्रां में काम करने वाले लोगों से इसे लेकर काफी बहस की और फ्लैट रेट देकर वहां से चली (Reastaurent Offer) गई।” 

जोन्स ने क्लिप के माध्यम से उन लोगों की हंसी उड़ाई, लेकिन एक कमेंट में व्यूअर्स को बताया कि  उसने “बॉडी पॉजिटिव मूवमेंट / एम्पावरमेंट जर्नी” के जरिए अपनी मेंटल हेल्थ के लिए लड़ाई लड़ी है।

पॉपी ने कहा, जो लोग मेरे मोटापे पर कमेंट करते हैं उन्हें देखकर मुझे बहुत हंसी आती है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लोगों के इस तरह के मजाक को काफी ज्यादा सीरियस ले लेते हैं जिनके लिए मुझे काफी बुरा महसूस होता है।” 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *