RDA : आरडीए ने सरचार्ज राशि जमा करने फिर बढाई तिथि, 30 अप्रैल तक मिलेगी सरचार्ज में छूट

RDA : आरडीए ने सरचार्ज राशि जमा करने फिर बढाई तिथि, 30 अप्रैल तक मिलेगी सरचार्ज में छूट

RDA: RDA has again extended the date for depositing the surcharge amount, surcharge exemption will be available till April 30

RDA

रायपुर/नवप्रदेश। RDA : रायपुर विकास प्राधिकरण में सरचार्ज में दी जा रही 30 से 50 प्रतिशत की छूट की अवधि को अब 17 अप्रैल से बढ़ा कर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है।

प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, उपाध्यक्षव्दय सूर्यमणिम मिश्रा व शिव सिंह ठाकुर संचालक मंडल के संचालक मंडल के सदस्य राजेन्द्र पप्पू बंजारे, ममता रॉय, हिरेद्र देवांगन, मुकेश साहू, और चन्द्रवती साहू ने जनता की बार बार आर रही मांग को स्वीकार करते हुए एक मुश्त बकाया राशि के सरचार्ज राशि के भुगतान की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 30 अप्रैल 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

प्राधिकरण ने पिछले माह से एक अतिरिक्त कैश कैश काऊन्टर स्थापित कर राशि जमा करने की सुविधा बढ़ाई थी। कैश कॉऊन्टर में शाम 5.30 बजे तक नगद,चेक और ड्रॉफ्ट से भुगतान किया जा सकता है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश साहू के अनुसार आवंटितियों की सुविधा के साथ उनकी आर्थिक बचत की सुविधा के लिए यह तिथि बढ़ाई गई है।

उन्होंने बताया कि आवंटिति बकाया राशि का भुगतान योजनावार निर्धारित बैंकों में ऑनलाईन (RDA) भी जमा कर सकते है। लेकिन यह राशि 30 अप्रैल रात 12 बजे के पहले खाते में जमा होने पर ही सरचार्ज छूट का लाभ मिलेगा। बैंक खातों के संबंध में फ्लैट्स व भूखंड के आवंटन पत्र में जानकारी दी गई है। इसकी जानकारी आरडीए की वेबसाईट https://rda.cgstate.gov.in  में भी देखी जा सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *