RBI Repo Rate Cut 2025 : रेपो रेट में कटौती की दस्तक…अगस्त में मिल सकती है ‘क्रेडिट दिवाली’ की सौगात…

RBI Repo Rate Cut 2025
RBI Repo Rate Cut 2025 : एसबीआई की रिपोर्ट ने जताई उम्मीद – अगस्त में रेपो रेट घटा सकता है आरबीआई। दिवाली से पहले कर्ज पर ब्याज में राहत की मिल सकती है बड़ी खुशखबरी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आगामी मौद्रिक नीति बैठक देश के लाखों लोन लेने वालों के लिए दिवाली से पहले बड़ी राहत का संकेत दे रही है।
एसबीआई की एक ताजा रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 5 से 7 अगस्त के बीच होने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट(RBI Repo Rate Cut 2025) में 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) की कटौती की जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह इस त्योहारी सीजन में क्रेडिट लेने वालों के लिए “जल्दी दिवाली” जैसा तोहफा होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली बार अगस्त 2017 में जब रेपो दर में इसी तरह 25 आधार अंकों की कटौती की गई थी, तब दिवाली तक कुल 1.95 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त क्रेडिट ग्रोथ दर्ज हुई थी जिसमें 30% से अधिक हिस्सेदारी पर्सनल लोन की रही।
इसके अलावा, रिपोर्ट में इस ओर भी ध्यान दिलाया गया है कि हाल के महीनों में महंगाई दर रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य के भीतर बनी हुई है। ऐसे में यदि सख्त मौद्रिक नीति जारी रहती है, तो यह उत्पादन पर नकारात्मक असर डाल सकती है।
फिलहाल रेपो रेट(RBI Repo Rate Cut 2025) 5.5% है, और इस साल अब तक आरबीआई 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती पहले ही कर चुका है। अगस्त में संभावित कटौती कर्ज लेने वालों के लिए ईएमआई में राहत और बाजार में लिक्विडिटी को बढ़ावा दे सकती है।