BIG BREAKING: आरबीआई ने रेपो रेट घटाया, सस्ता हो सकता है कर्ज व ईएमआई

BIG BREAKING: आरबीआई ने रेपो रेट घटाया, सस्ता हो सकता है कर्ज व ईएमआई

rbi, corona crisis, repo rate cut, navpradesh

rbi corona crisis repo rate cut

मुंबई/नवप्रदेश। आरबीआई (rbi) ने कोरोना संकट (corona crisis) के कारण कमजोर हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए और एक बड़ा फैसला लिया है।

आरबीआई (rbi) ने रेपाे रेट में 40 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। रेपो रेट (repo rate cut) अब तक 4.4 फीसदी था जो घटकर अब 4 फीसदी पर आ गया है।

इससे कर्ज सस्ता हो सकता है। साथ ही एक्सिसटिंग लोन की ईएमआई भी घट सकती है। हालांकि ये फैसला संबंधित बैंकों पर निर्भर होगा। रेपो रेट (repo rate cut) वह रेट है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज उपलब्ध कराता है।

आरबीआई की ओर से कहा गया है कि कारोना संकट (corona crisis) की वजह से 6 राज्यों में औद्योगिक उत्पादन पूरी तरह से ठप हो चुका है।

लिहाजा अब आरबीआई के फैसले से मार्केट में लिक्विडिटी का फ्लो बढ़ सकता है, जिससे औद्योगिक उत्पादन को भी गति मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *