Ration Shop chicken: राशन दुकानों में अब सस्ती दर पर चिकन, मटन व अंडे भी

Ration Shop chicken: राशन दुकानों में अब सस्ती दर पर चिकन, मटन व अंडे भी

ration shop chicken, chicken meat and egg, to be sold, navpradesh,

ration shop, where chicken meat and egg to be sold

नई दिल्ली/नवप्रदेश। राशन की दुकानों (ration shop chicken) में अब गरीब परिवारों को सस्ती दर पर चिकन, मटन व अंडे (chicken, meat and egg) भी मिलेंगे (to be sold)। सरकार इस योजना पर विचार कर रही है।

इसके पीछे सरकार का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा योजना को विस्तार देकर पोषण सुरक्षा को प्राथमिकता देना है, ताकि गरीबों को पोषण आहार कम कीमत पर उपलब्ध हो सके।

इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए सरकार राशन की दुकानों (ration shop chicken) में सस्ती दर पर गरीबों को अनाज के साथ ही चिकन, मटन व अंडे (chicken, meat and egg) देने पर विचार कर रही है (to be sold)। वर्तमान में राशन दुकानों पर गरिबोंं को सस्ती दरों पर गेहूं, चावल, शक्कर, तेल, नमक आदि खाद्य वस्तुएं मिलते हैं।

ऐसा होगा योजना का स्वरूप

  • विश्वस्त सूत्रों के हवाले से इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट आई है।
  • इसके मुताबिक इस योजना के शुरुआती चरण में कम से कम एक या दो प्रोटीनयुक्त पदार्थ दिए जाएंगे।
  • यानी राशन दुकान (ration shop) पर आने वाले दिनों में मटन, अंडे, मछली व चिकन (chicken, meat and egg) जैसे पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ मिलेंगे।

नीति आयोग तैयार कर रहा योजना

  • पोषण सुरक्षा के उद्देश्य पूर्ण करने के लिए नीति आयोग की ओर से ये योजना तैयार की जा रही है।
  •  एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है।
  • नीति आयोग की ओर से राशन दुकानों पर मिलने वाली वस्तुओं की सूची को और व्यापक किया जाएगा।
  • इसकी शुरुआत एक या दो प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों के साथ होगी।
  • अनाज के मामले अधिकांश भारतीय परिपूर्ण हैं।
  • फिर भी देश में कुपोषण व एनीमिया जैसी समस्याएं बड़े पैमाने पर  हैं।
  • इन्हें दूर करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। (ए.)

राशन कार्ड में महिला ने सौतन का नाम जोडऩे दिया आवेदन

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *