बीहड़ जंगल को चीरते पहुंची राष्ट्रीय मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम

बीहड़ जंगल को चीरते पहुंची राष्ट्रीय मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम

rashtriya mobile medical unit,

MMU Health Teem Road Tetam

 फर्जी डाटा मामले में भी इसी रास्ते पर पकड़ाई थी चिरायु टीम

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश । बस्तर (bastar) के अति संवेदनशील गांव टेटम में आज बीहड़ जंगल को चीरते हुए राष्ट्रीय मोबाइल मेडिकल यूनिट (rashtriya mobile medical unit) की हेल्थ टीम (Health team) पहुंची। गौरतलब है कि आश्रम के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण (Health test) करने के लिए चिरायु टीम (chiraayu teem) को आना था किन्तु अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण चिरायु टीम (chiraayu teem) टेटम नहीं पहुंच पाई।

इसके बाद राष्ट्रीय मोबाइल मेडिकल यूनिट (rashtriya mobile medical unit) की हेल्थ कैम्प (health camp) ने बीहड़ जंगल को चीरते नदी, नाले और पहाड़ से गुजरते हुए आश्रम पहुंचे। आश्रम पहुंचकर एमएमयू  (rashtriya mobile medical unit) की टीम ने स्वास्थ्य कैंप शुरू किया जहां बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां नि:शुल्क बांटी गई। एमएमयू की टीम ने बच्चों को स्वास्थ्य के साथ बुनियादी जरूरतों व जागरूकता का पाठ भी पढ़ाया। दरअसल चिरायु की टीम इस क्षेत्र में अगस्त माह के बाद से जाना बंद कर दिया था।

rashtriya mobile medical unit,
MMU Health Teem

बड़े हमले पर फिरा पानी, जवानों को मिली सफलता

गौरतलब है कि पहले भी फर्जी डाटा इंट्री करते हुए चिरायु टीम (chiraayu teem) इसी मार्ग पर पकड़ाई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चिरायु टीम कटेकल्याण को नोटिस जारी किया गया था।

आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र टेटम गांव में एमएमयू की मेडिकल टीम भेजी। टेटम गांव में एमएमयू टीम की गाड़ी बीहड़ कच्चे रास्ते और नाले से होकर टेटम गांव तक पहुँची जहाँ ग्रामीणों का इलाज कर उन्हें दवाईयां बांटकर सफल मेडिकल कैम्प लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *