शहीदों की याद में विधानसभा में रखा मौन, बापू को अर्पित किए श्रद्धासुमन |

शहीदों की याद में विधानसभा में रखा मौन, बापू को अर्पित किए श्रद्धासुमन

rashtrapita mahatma gandhi death anniversary, cg vidhansabha,navpradesh,

रायपुर/नवप्रदेश। राष्ट्रपिता (rashtrapita mahatma gandhi death anniversary) महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ‘शहीद दिवस’ के मौके पर गुरुवार को विधानसभा (cg vidhansabha) में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया (observe silence) ।

विधानसभा सचिवालय परिसर में राष्ट्रपिता (rashtrapita mahatma gandhi death anniversary) महात्मा गांधी की प्रतिमा की समक्ष विधानसभा (cg vidhansabha) अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (speaker dr charandas mahant) , विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े व सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा।

इसके बाद विधानसभा परिसर स्थित सेंट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित महात्मा गांधी के तैल चित्र पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत तथा प्रमुख सचिव गंगराड़े व अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक : डॉ. महंत

इस अवसर पर विधानसभ अध्यक्ष डॉ. महंत (speaker dr charandas mahant) ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। गांधीजी ने देश की स्वतंत्रता, एकता व अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया। हमें गर्व है कि ऐसे महापुरुष का जन्म भारत भूमि पर हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गंाधीजी के सिद्धांतों का अनुसरण करके ही देश विकास और संपन्नता के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *