रेप के दोषी को 10 दिन में फांसी; ममता बनर्जी लाएंगी बिल, BJP का समर्थन!
-प्रस्तावित विधेयक मंगलवार को पेश किये जाने की संभावना
कोलकाता। Mamata Banerjee will bring the bill: पश्चिम बंगाल के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है। लोग मांग करने लगे कि इन घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए। इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सोमवार को विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र में तृणमूल सरकार की ओर से महिला सुरक्षा के लिए बिल पेश किया जाएगा और इस बिल का बीजेपी ने भी समर्थन किया है।
विधेयक में यौन उत्पीडऩ के दोषी को 10 दिन के भीतर मौत की सजा देने का प्रावधान है। आज 2 दिन का विशेष सत्र शुरू होगा, जिसके बाद मंगलवार को बिल पेश (Mamata Banerjee will bring the bill) किया जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी सरकार द्वारा लाए गए इस बिल का स्वागत किया है और इसका समर्थन किया है। बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने बताया कि हम ममता बनर्जी सरकार द्वारा लाए गए बिल का समर्थन करेंगे लेकिन विधानसभा में ममता के इस्तीफे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कोलकाता में एक महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले ने सत्तारूढ़ टीएमसी पार्टी को मुसीबत में डाल दिया। कई टीएमसी नेताओं के बयान भी विवादों में रहे। सांसद कुणाल घोष ने रविवार को पीडि़त परिवार से मुलाकात की। कुणाल घोष ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और सीबीआई जांच (CBI) में तेजी लाने के लिए हमारी पार्टी सहयोग करेगी। पीडि़त परिवार से मिलने से पहले सांसद कुणाल घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महासचिव अभिषेक बनर्जी से भी मुलाकात की।
बंगाल में आंदोलन जारी है
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना के 3 हफ्ते बाद भी बंगाल में आंदोलन जारी है। कोलकाता रेप कांड (Mamata Banerjee will bring the bill) के विरोध में और पीडि़त परिवार के लिए न्याय की मांग को लेकर रविवार को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। शहर के उत्तर से दक्षिण तक कई रैलियाँ आयोजित की गईं। इसमें बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी हिस्सा लिया। अपर्णा सेन, स्वास्तिका मुखर्जी, सुदीप्त चक्रवर्ती, चैती घोषाल, सोहिनी सरकार भी शहर में सड़कों पर उतरीं और महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की।