Rape with Teacher : FB पर दोस्ती, शादी का झांसा- शोषण-FIR...अब फाइनली Arrested

Rape with Teacher : FB पर दोस्ती, शादी का झांसा- शोषण-FIR…अब फाइनली Arrested

Rape with Teacher: Friendship, marriage hoax on FB- Exploitation-FIR...Now finally Arrested

Rape with Teacher

बिलासपुर/नवप्रदेश। Rape with Teacher : यह इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि कैसे एक शिक्षक कदम दर कदम झूठे जाल में फँसते गया। सबसे पहले फेसबुक पर दोनों को दोस्ती हुई। उसके बाद अपने आप शादीशुदा होते हुए भी कुंवारा बताकर महिला शिक्षिका की अस्मत लूटी। इस मामले में महिला शिक्षिका ने एफआईआर दर्ज करायी थी। अब फाइनली पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षिका कोरबा के स्कूल में पदस्थ है।

6 साल तक करता रहा दुष्कर्म

सिविल लाइन (Rape with Teacher) थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगे कार्रवाई की है। दर्ज शिकायत में महिला शिक्षिका ने कहा है कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद महिला शिक्षिका को रेलकर्मी ने कहा वो अविवाहित है। शादी का झांसा देकर 6 साल तक रेलकर्मी महिला शिक्षिका की इज्जत से खेलता रहा। बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि रेलकर्मी पहले से ही शादी शुदा है।

शिक्षिका ने दर्ज करायी शिकायत

40 वर्षीय महिला शिक्षिका (Rape with Teacher) अविवाहित है, जिसकी दोस्ती तोरवा के हेमूनगर के रहने वाले रेलवेकर्मी अश्वनी कुमार बंजारे से हुई थी। अश्वनी जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा की रहने वाली है। दोस्ती के बाद रेलवेकर्मी लगातार महिला शिक्षिका का दुष्कर्म करता रहा। इस मामले में शिक्षिका ने शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में बताया कि रेलवेकर्मी अपनी पत्नी को लेकर महिला प्रेमिका से मिलने आया और इस दौरान रेलवेकर्मी ने शिक्षिका को उसका पीछा छोड़ने को कहा, शिक्षिका के मना करने के बाद उसके साथ मारपीट की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed