Rape Trapped : रेप केस में फंसे बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद की राह अब होगी कांटों भरी...टेल्को थाने में दर्ज हुए अपराध की जानकारी सार्वजनिक....देर रात SSP ने कांस्टेबल को किया सस्पेंड...देखें कॉपी |

Rape Trapped : रेप केस में फंसे बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद की राह अब होगी कांटों भरी…टेल्को थाने में दर्ज हुए अपराध की जानकारी सार्वजनिक….देर रात SSP ने कांस्टेबल को किया सस्पेंड…देखें कॉपी

Rape Trapped: The path of BJP candidate Brahmanand trapped in the rape case will now be full of thorns… Information about the crime registered in Telco police station was made public… Late night SSP suspended the constable… View copy

Rape Trapped

कांकेर/नवप्रदेश। Rape Trapped : रेप के एक पूर्व मामले में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेता की मुश्किलें बढ़ सकती है। नाबालिग से रेप मामले में आरोपी रहे ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोला है। तो, वही पुलिस का भी एक्शन शुरू हो गया है। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के टेल्को थाने में दर्ज अनैतिक देह व्यापार मामले में रायपुर पुलिस ने एक कांस्टेबल को देर रात सस्पेंड कर दिया गया।

न्यू राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ आरक्षक केशवराम सिन्हा की इस पूरे प्रकरण में संलिप्तता सामने आई थी, जिसके बाद देर रात एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने केशव राम सिन्हा के सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया। माना जा रहा है कि कॉन्स्टेबल के खिलाफ सस्पेंशन के बाद मामले में आरोपी भाजपा नेता और भानूप्रतापपुर उपचुनाव में प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको बता दें कि टेल्को थाने में दर्ज एफआईआर में ब्रह्मानंद नेताम का भी नाम था।

कल देर शाम कांग्रेस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और पूरे प्रकरण की निर्वाचन आयोग में शिकायत करने की बात कही थी। साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी इस मामले में शिकायत करने की बात कही गई थी। कांग्रेस का आरोप था कि अनैतिक देह व्यापार जैसे गंभीर मामले का आरोपी आखिरकार इस तरह से खुलेआम कैसे घूम रहा है? इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। साथ ही साथ आरोपी ने चुनाव आयोग को शपथ पत्र में गुमराह किया है, लिहाजा उसके खिलाफ FIR होनी चाहिए।

BJP प्रत्याशी पर FIR की मांग

कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द करने और घोषणा पत्र में गंभीर आपराधिक प्रकरण को छुपाने के मामले में FIR दर्ज करने की मांग की है। दरअसल महिला अपराध को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है। एनएसयूआई पदाधिकारी के रेप मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा लगातार कांग्रेस पर आक्रामक है। आज महिला बीजेपी की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा गया था।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भी महिला अपराध बड़ा मुद्दा बन रहा था। अब कांग्रेस ने इस मामले में तीखा पलटवार किया है। कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर भानुप्रतापपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाये गये ब्रह्मानंद नेताम के अपराध के आंकड़े सार्वजनिक किये हैं। भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर बलात्कार, सामूहिक बलात्कार ,नाबालिक का देह शोषण, अनैतिक देह व्यापार में धकेलने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

जमशेदपुर के टेल्को थाना में दर्ज है FIR

कांग्रेस ने इस संदर्भ में झारखंड (Rape Trapped) के जमशेदपुर जिले के टेल्को थाने में दर्ज हुए अपराध की जानकारी सार्वजनिक की है, जो15 मई 2019 को दर्ज किये गये थे। उस वक्त झारखंड में भाजपा की रघुवर दास की सरकार थी । आरोप है कि नेताम ने झारखंड के एक नबालिग के साथ रायपुर के एक फ्लैट में अनाचार किया था। धारा 366, 376(3), 376,376,120।4/6पास्को 4,5,6,7,9 की धाराओं में ब्रह्मानन्द नेताम के ऊपर मुकदमा दर्ज हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *