दुष्कर्म मामले में केंद्रीय विद्यालय का प्रिंसिपल गिरफ्तार

rape, central school, principal

रायपुर/नवप्रदेश। छह साल की मासूम से दुष्कर्म (rape) के मामले में केंद्रीय विद्यालय (central school) के प्रिंसिपल (principal) बीए अहीरे को गिरफ्तार कर लिया गया। खमतराई पुलिस ने शुक्रवार सुबह यह गिरिफ्तारी की। बाद में प्राचार्य को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। बता दें कि अपने स्कूल में हुई घटना की सूचना फौरन मजिस्ट्रेट, पुलिस व बाल कल्याण अधिकारी और बाल न्यायालय को न देकर स्वयं उस मामले की जांच कराने के मामले में प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया था।

You may have missed