उत्पादकता बढाने पर 25 लाख करोड़ होंगे खर्च : कोविंद
नयी दिल्ली । सरकार आने वाले समय में देश में कृषि उत्पादकता बढाने पर 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के संयुक्त अधिवेशन में अपने अभिभाषण में कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूत होने से देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ होगी । सरकार इसका ध्यान रखेगी कि कृषि के विकास में राज्यों को मदद मिले । उन्होंने कहा कि नयी सरकार के आने के 21 दिनों के अंदर किसानों ,जवानों और विद्यार्थियों के लिए अनेक फैसले किये गये हैं ।किसानों को अन्नदाता बताते हुए उन्होंने कहा कि खेतों में कठोर परिश्रम करने वाले किसान 60 साल की उम्र के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें इसके लिए पेंशन योजना शुरु की गयी है । वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गयी है , खाद्य प्रसंसकरण उद्योगों की स्थापना के लिए सौ प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश को मंजूरी दी गयी है और वर्षो से लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है । इसके साथ ही फसल बीमा योजना को लागू किया गया है और सौ प्रतिशत नीम लेपित यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है ।