RamLala Darshan Yojana Chhattisgarh : रामलला दर्शन योजना के तहत 850 तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन से अयोध्या रवाना

RamLala Darshan Yojana Chhattisgarh

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी (RamLala Darshan Yojana Chhattisgarh) रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत बुधवार को रायपुर संभाग के 850 तीर्थयात्री भारत गौरव स्पेशल ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम के लिए शुभ यात्रा पर रवाना हुए।

विशेष ट्रेन को रायपुर रेलवे स्टेशन से राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेशन परिसर ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालुओं के चेहरों पर उत्साह और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग और आईआरसीटीसी के अधिकारी मौजूद रहे। सभी यात्रियों का स्वागत पुष्पमाला, तिलक और आरती से किया गया। यात्रा को पूर्ण सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा स्वच्छ भोजन, पेयजल, सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा और आवास की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।

प्रत्येक डिब्बे में पर्यटन बोर्ड और समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, जो यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मदद करते रहेंगे। इस यात्रा में अयोध्या (RamLala Darshan Yojana Chhattisgarh) के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे ।

धरसींवा की श्रद्धालु सुशीला देवी ने बताया कि पहली बार सरकार की इस योजना के कारण उन्हें रामलला के दर्शन का अवसर मिल रहा है और यह अनुभव उनके लिए जीवनभर यादगार रहेगा। इसी तरह यात्री महेश्वर प्रसाद ने कहा कि वृद्धों और आम नागरिकों के लिए की गई निशुल्क व्यवस्थाएँ सराहनीय हैं और इसके लिए वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के आभारी हैं।

पूरे आयोजन के दौरान पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन और आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने अनुशासन, संवेदना और सेवा की मिसाल पेश की। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह (RamLala Darshan Yojana Chhattisgarh) न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ाती है बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करती है।

सरकार द्वारा यात्रा पूर्णतः निशुल्क कराई जा रही है, जिसमें रहने, खाने, यात्रा और चिकित्सा की व्यवस्था भी शामिल है। श्रद्धालुओं ने इस सुविधा को छत्तीसगढ़ सरकार की ऐतिहासिक पहल बताते हुए मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया।