corona suspect : मरीज को कोरोना का संदिग्ध मान किया बाहर |

corona suspect : मरीज को कोरोना का संदिग्ध मान किया बाहर

ramkrishna care hospital raipur, corona suspect, lama,

ramkrishna care hospital

corona suspect : रामकृष्ण केयर अस्पताल को नोटिस

रायपुर/नवप्रदेश। रामकृष्ण (ramkrishna care hospital raipur) केयर अस्पताल में एक मरीज को कोरोना (corona suspect) का संदिग्ध मान बाहर (lama) किए जाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा संचालनालय (directorate of health chhattisgarh) स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ की ओर से अस्पताल को जारी प्रपत्र में हुआ है।

corona suspect. पूरे मामले को लेकर इस प्रपत्र में संचालनालय (directorate of health chhattisgarh) द्वारा अस्पताल के सीईओ से जवाब तलब किया गया है। प्रपत्र में तल्ख लहजे में लिखा  है- मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकृष्ण केयर अस्पताल में आईसीयू वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती मरीज श्रीमति कौसर जहान को आपके (अस्पताल प्रबंधन) द्वारा कोरोना का संदिग्ध मानते हुए सैंपल जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया और बाद में उन्हें अनावश्यक रूप से लामा (चिकित्सकीय सलाह विरुद्ध डिस्चार्ज) चिह्नत करते हुए अस्पताल से बलपूर्वक बाहर भेज दिया गया।

मांगा स्पष्टीकरण नहीं दिया तो हागी कठोर कार्रवाई

प्रपत्र में आखे लिखा है-उपरोक्त से स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा प्रदेश में लागू एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 की कंडिका (5) (4) एवं (3) तथा नर्सिंग होम अधिनियम तथा 2013 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है। अत: पत्र प्राप्त होने के 24 घंट के भीतर साक्ष्य व अभिलेखों सहित अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा स्वीकृती मानते हुए एपिडेमिक रेगुलेशन एक्ट 1897 तथा नर्सिंगहोम एक्ट के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों एवं प्रावधानों का प्रयोग करते हुए कठोरतम कार्रवाई की जाएग।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *