त्रिपुरा के राज्यपाल बने रमेश बैस

त्रिपुरा के राज्यपाल बने रमेश बैस

Ramesh Bass becomes Tripura Governor

Ramesh Bass

रायपुर (नवप्रदेश)। रायपुर लोकसभा क्षेत्र raipur loksabha  से सात बार सांसद रहे रमेश बैस ramesh bais त्रिपुरा के नए राज्यपाल बने। लोकसभा चुनाव में इस बार उन्हें मौका नहीं मिला। रमेश बैस ramesh bais का राजनीति में लंबा अनुभव और वह रायपुर लोकसभा क्षेत्र से सात बात सांसद भी रह चुके है।

इस बार उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया। उनके स्थान भाजपा के पूर्व महापौर सुनील सोनी को टिक दिया गया। 1989 में पहली बार रायपुर संसदीय क्षेत्र से वह लोकसभा पहुंचे। रमेश बैस ramesh bais ने भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री के रूप में भी अपना योगदान दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *