Raman Singh Filed Nomination Papers : शाह संग रमन ने भरी हुंकार, शक्ति प्रदर्शन फिर किए नामांकन दाखिल

Raman Singh Filed Nomination Papers : शाह संग रमन ने भरी हुंकार, शक्ति प्रदर्शन फिर किए नामांकन दाखिल

Dr. Raman Singh Resigned :

Dr. Raman Singh Resigned :

रायपुर/राजनांदगांव/ नवप्रदेश। Raman Singh Filed Nomination Papers : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करते समय जगह-जगह शक्ति प्रदर्शन हुआ। उनके साथ बीजेपी के 3 और उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरा है।

पीठासीन अधिकारी के समक्ष राजनांदगांव से रमन सिंह, डोंगरगढ़ विधानसभा से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव विधानसभा से भरत वर्मा और खुज्जी विधानसभा से गीता घासी साहू ने नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के सामने प्रस्तुत किया।

नामांकन दाखिल करने से पूर्व डॉ रमन अपने चिरपरिचित अंदाज में भूपेश सरकार पर हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ की सेव करने का अवसर दिया उसके लिए धन्यवाद लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में राजनांदगांव की जनता के साथ धोखा किया है।

इस बार कांग्रेस से बदला लेना है और पूरी तरह से साफ भी करना है। उन्होंने कहा गोबर में बेइमानी, महादेव एप में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला, खजाने की चाबी जिसके पास है वह चोरी करने लगे तो क्या करो, चौकीदार बदल दो, वैसे ही मुख्यमंत्री को बदलने का समय आ गया है।

बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं सामने कथित पीएससी घोटाले पर निशाना साधा। कहा PSC के छात्रों को आग्रह करना चाहूंगा कि अब बदलने का समय आ गया है और भाजपा के सभी प्रत्याशियों को आज आपका सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *