रमन - कितनी बदहाल हैं धान खरीदी की व्यवस्था, भूपेश - किया कराया केंद्र का और आप...

रमन – कितनी बदहाल हैं धान खरीदी की व्यवस्था, भूपेश – किया कराया केंद्र का और आप…

Video: CM Bhupesh's announcement: Lakhimpur victims will get 50 lakhs, Raman retaliates

raman and bhupesh on Lakhimpur Compensation

Raman and Bhupesh on Dhan Kharidi : ट्वीटर पर चला वार पलटवार

रायपुर/नवप्रदेश। Raman and Bhupesh on Dhan Kharidi : धान खरीदी के मुद्दे पर बुधवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल तथा पूर्व मुखिया डॉ. रमन सिंह के बीच ट्वीटर वार देखने को मिला। शुरुआत डॉ. सिंह ने की, जिसका जवाब मुख्यमंत्री बघेल ने दिया। रमन सिंह ने खुज्जी में धान खरीदी केंद्र के बाहर लगे नोटिस का फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।

दरअसल इस नोटिस में लिखा था- धान परिवहन व बारदाना नहीं होने से 30 दिसंबर से धान खरीदी बंद रहेगी। रमन सिंह ने इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- देश की पहली ऐसी सरकार है, जो किसानों का न तो धान खरीद पा रही है, न ही पूरे पैसे दे पा रही है। छत्तीसगढ़ ‘गढऩेÓ का वादा करने वालों ने पूरा प्रदेश ‘गड़बड़ाÓ दिया।

मुख्यमंत्री को टैग करते हुए रमन (raman and bhupesh on dhan kharidi) ने लिखा भूपेश बघेलजी धान खरीदी की प्रदेश में व्यवस्थाएं कितनी बदहाल हैं, खुद देख लीजिये। पूरे प्रदेश के किसान अपनी उपज न बेच पाने के कारण दवाब और तनाव में हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को टैग करते हुए रमन सिंह ने लिखा- ‘राहुलजी आप वैकेशन पर हैं। लेकिन इटली से ही एक ट्वीट छत्तीसगढ़ के किसानों की दुर्दशा पर भी कर दीजिए।Ó

बारदाना, बकाया पैसा नहीं दिया केंद्र ने और आप बहा रहे घडिय़ाली आंसू : भूपेश

जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा- ‘बारदाना देना था केंद्र सरकार को, दिया नहीं। जीएसटी सहित राज्य का बकाया पैसा देना था केंद्र सरकार को, दिया नहीं। राज्य का चावल लेने की अनुमति एफसीआई को देनी है केंद्र सरकार को, दिया नहीं। और केंद्र में सरकार चला रही भाजपा के उपाध्यक्ष किसानों के लिए घडिय़ाली आंसू बहा रहे हैं। वादा है, हर किसान का धान खरीदेंगे और पूरा पैसा मिलेगा। किसानों को हम पर भरोसा है।Ó

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *