Rakhi Sawant and Adil : पति के घर पहुंचते ही राखी को लगा झटका, बताया- आदिल ड्राइवर है, झोपड़पट्टी में रहता है

Rakhi Sawant and Adil : पति के घर पहुंचते ही राखी को लगा झटका, बताया- आदिल ड्राइवर है, झोपड़पट्टी में रहता है

मुंबई, नवप्रदेश। टीवी इंडस्ट्री की ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से मशहूर राखी सावंत की जिंदगी में इन दिनों तूफान आया हुआ है। पहले तो उनके पति आदिल खान दुर्रानी ने उनके साथ शादी को नकार दिया, फिर बाद में उन्होंने शादी की बात एक्सेप्ट की।

इसके बाद राखी ने पति आदिल पर पैसे लेने, मारपीट करने जैसे कई गंभीर आरोप (Rakhi Sawant and Adil) लगाए। वहीं राखी अब आदिल के घर मैसूर पहुंची, वहां पहुंचकर उनके सामने जो सच आया वह देखकर राखी की आंखें फटी रह गईं। राखी की मानें तो खुद को बिजनेसमैन बताने वाले आदिल ड्राइवर हैं और वह झुग्गी में रहते हैं। 

मैसूर के घर पर मिला ताला

सारे बवाल के बीच जब राखी मैसूर में आदिल के घर पहुंची तो उन्हें जो सच पता लगा वह काफी चौंकाने वाला था। एक वीडियो वायरल हो रहा है। ससुराल जाते ही राखी सावंत को पता चला कि आदिल किसी शो रूम के मालिक नहीं हैं।

उनके घर पर उनका परिवार नहीं है और ताला लगा है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने वीडियो में रोते हुए बताया कि उन्हें मैसूर पहुंचकर यह सच पता लगा है कि आदिल ड्राइवर है और वह झोपड़ पट्टी में रहता (Rakhi Sawant and Adil) है।

गरीबी से नहीं झूठ से प्रॉब्लम

इस वीडियो में राखी ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह किसी अब्बास जी का ड्राइवर है। राखी का यह भी कहना है कि उन्हें किसी की गरीबी से दिक्कत नहीं है, उन्हें उसके झूठ से दिक्कत है। वीडियो में राखी बोल रहीं हैं, ‘आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. हे मेरे खुदा, कहां हो (Rakhi Sawant and Adil) आप।’

पुलिस कस्टडी में आदिल

आपको बता दें कि राखी की शिकायतों के बाद आदिल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिसके बाद उनपर कई केस दर्ज हुए और उन्हें मैसूर की पुलिस कस्टडी में रखा गया है। केस के चलते राखी भी मैसूर में हैं। गौरतलब है कि राखी की दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने मई 2022 में आदिल से निकाह किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *