राकेश टिकैत पहुंचे छत्तीसगढ़, कहा- अब केंद्र को MSP लागू करना ही होगा

राकेश टिकैत पहुंचे छत्तीसगढ़, कहा- अब केंद्र को MSP लागू करना ही होगा

Rakesh Tikait reached Chhattisgarh, said- now the center will have to implement MSP

Rakesh Tikait

रायपुर/नवप्रदेश। किसान नेता राकेश टिकैत( Rakesh Tikait) तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा के आग्रह पर जेल रोड स्थित विधायक कार्यालय पहुंचें। अन्न दाता किसानों के सम्मान में शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक छत्तीसगढ़ समाज पार्टी एवं कांग्रेस के अनेकों नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे । नमस्ते चौक पर कार्यकर्ताओं ने किसान नेता का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश टिकैत ने दौरे को लेकर कहा कि सभी का धन्यवाद करने छत्तीसगढ़ आया हूं। छत्तीसगढ़ ने किसान आंदोलन को बड़ा सहयोग दिया था।

किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में ठीक प्रोग्राम होगा। यहां के किसानों का भी बड़ा सहयोग रहा। देश में एक बड़ा सवाल एमएसपी का है, जो संदेश जाना था, वह मीडिया के माध्यम से देश में चला गया है। एमएसपी की मांग को लेकर सरकारों से आगे बातचीत करेंगे, और समाधान निकालेंगे। आंदोलन स्थगित होते हैं, खत्म नहीं होते। देश में एमएसपी लागू होगी तो सरकार को और ज्यादा टैक्स मिलेंगे। विशेषज्ञ लोग सरकारों को गलत गलत राय दे रहे हैं।

स्वागत अवसर(Rakesh Tikait) पर विशेष रूप से जी पी चंद्राकर ,अनिल दुबे ,संजय पाठक शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे पार्षद आकाश तिवारी, जसबीर ढिल्लन, अनवर हुसैन, मिलिंद गौतम ब्लॉक अध्यक्ष सुनील भुवाल, दीपा बग्गा , अरुण जंघेल , मनोज राठी ,सुनील छटवानी शरण ठाकुर , अरुण सिंह माधो छुरा, कमल धृत लहरें गुलाब मखीजा, सचीन अग्रवाल परवेज भाई महेंद्र कुमार बागडोरिया, सहित छत्तीसगढ़ सिख समाज के युवा अध्यक्ष दलजीत चावला अपने साथियों के साथ स्वागत किये ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *