राज्योत्सव की तैयारियां पूरी, सीएस और आला अधिकारियों ने देखी व्यवस्था |

राज्योत्सव की तैयारियां पूरी, सीएस और आला अधिकारियों ने देखी व्यवस्था

rajyotsav, preparations, completed, inspection, navpradesh,

officials inspecting rajyotsav site

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने चीफ सेक्रेटरी सुनील कुजूर समेत आला अधिकारी पहुंचे

रायपुर/नवप्रदेश। साइंस काॅलेज मैदान में राज्योत्स्व 2019 (rajyotsav 2019) का आयोजन 1 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां (preparations) पूरी कर ली गई (completed)  हैं। कार्यक्रम स्थल पर स्टाॅल लगाए गए हैं। इसका संचालन अलग-अलग विभागों द्वारा किया जाएगा। भूपेश सरकार में पहली बार राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण (inspection) करने के लिए चीफ सेक्रेटरी सुनील कुजूर समेत आला अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण (inspection) किया। उत्सव मेला स्थल का काम समय अवधि से पहले ही पूरा कर लिया गया (completed) है।

इवेंट कंपनी ने समय से पहले पूरा किया काम

बता दें कि सीएसआईडीसी द्वारा नियुक्त आईस इवेंट कंपनी ने समय से पहले ही पूरा काम करके सौंप दिया है। वहीं जिन मापदंडों के आधार पर काम किया जाना था, वह पूरा किया जा चुका है। बुधवार को सीएस कुजूर के साथ आईएएस आरपी मंडल, कलेक्टर एस भारतीदासन, सीएसआईडीसी के एमडी अरुण प्रसाद काम जांचने के बाद संतुष्ट नजर आए हैं।

लाइट, साउंड सिस्टम की व्यवस्था संस्कृति विभाग को

इसके अलावा राज्योत्सव 2019 (rajyotsav 2019) स्थल पर छत्तीसगढ़ी थीम पर कई स्टाॅल लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के लिए मंच भी लगाए गए हैं। मंच पर लाइट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था संस्कृति विभाग द्वारा की गई है। राज्योत्सव स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और रायपुर नगर निगम को दी गई है। साथ ही कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस मौके पर अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने की सेटअप व्यवस्था की तारीफ

पहले राज्योत्सव का आयोजन नया रायपुर में किया जाता था, लेकिन इस बार का आयोजन साइंस काॅलेज मैदान में किया जा रहा है। यहां भीड़ भी जुटेगी। इस लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था भी चैकन्नी की गई है। जिसका सेटअप का कार्य पूरा हो चुका है। अधिकारियों ने भी सेटअप व्यवस्था देखने के बाद तारीफ की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *