राज्यसभा: PM मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शरद पवार की तारीफ की, कहा …

Narendra Modi Rajsabha Speech
नई दिल्ली। PM Modi in RajyaSabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कोरोना काल में राजनीति की। केंद्र कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए नियमित बैठक कर रहा था। मैंने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से अक्सर बातचीत की है। सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। हालांकि कांग्रेस नेताओं ने उनसे मुंह मोड़ लिया।
मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की तारीफ की। ‘मैं शरद पवार को धन्यवाद देना चाहता हू। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से यह कहकर बात करूंगा कि यह फैसला यूपीए का नहीं था।
सर्वदलीय बैठक में शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए। जब पूरी मानव जाति संकट में थी तब आपने सभा का बहिष्कार किया था। शरद पवार से कुछ सीखें, ‘मोदी ने पवार की तारीफ करते हुए कहा।