Raju Srivastava Health Recovered : राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश

Raju Srivastava Health Recovered : राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश

Raju Srivastava Health Recovered

मुंबई, नवप्रदेश। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर अच्छा खबर सामने आईं है। बता दें राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आ गया है। राजू बीतें 15 दिनों सें मुश्किल दौर से गुजर रहे (Raju Srivastava Health Recovered) थे।

उन्हें 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। कॉमेडियन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। 

राजू श्रीवास्तव के होश में आने के बाद हर कोई अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। वहीं सुनील पाल ने भी राजू श्रीवास्तव के होश में आने पर खुशी का इजहार किया है।  उन्होंने कहा- गुड न्यूज दोस्तों…राजू भाई को होश आ गया (Raju Srivastava Health Recovered) है।

थैंक गॉड..मैं कहता था ना कि चमत्कार होगा। परमात्मा हंसाने वाले को नाराज नहीं कर सकता। सारे परिवार को, सारे दोस्तों को, पूरे संसार को जिसने भी दुआएं कीं, हर किसी को प्यार। राजू भाई आप जियो हजारों साल।

वहीं राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव गरवित नारंग ने जानकारी दी की राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आ गया (Raju Srivastava Health Recovered) है। बता दें एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *