Rajnath Singh Said : बोले- कांग्रेस जैसी भूखी-भ्रष्ट सरकार नहीं देखी…

Rajnath Singh Said : बोले- कांग्रेस जैसी भूखी-भ्रष्ट सरकार नहीं देखी…

Defense Minister Rajnath Singh Said in Surguja :

Defense Minister Rajnath Singh Said in Surguja :

रायपुर/नवप्रदेश। Rajnath Singh Said : राजनाथ सिंह बोले- कांग्रेस जैसी भूखी-भ्रष्ट सरकार देश के राजनीतिक इतिहास में कभी नहीं देखी। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में BJP सबसे आगे है।

भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या हुआ वो आप जानते हैं। ऐसी भूखी और भ्रष्ट सरकार आपने कभी नहीं देखी होगी…अब महादेव जी आ गए हैं और लगता है कि महादेव जी ने तय कर लिया है कि इस भ्रष्ट सरकार को यहां से जाना चाहिए और भाजपा सरकार यहां आनी चाहिए।

भूपेश सरकार पर आरोप लगते हुए कहा, कांग्रेस सरकार के संरक्षण में पाँच सालों से महादेव एप के जरिए सट्टा का धंधा चल रहा है। भूपेश सरकार की खामिया गिनाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कांग्रेस राज में मानव तस्करी बहुत बढ़ी है।

वो बोले, कांग्रेस न अच्छी सरकार दे पाई, न विकास के काम भूपेश सरकार ने किए, फिर भी कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम ही हीरो हैं। श्री सिंह ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाँच सालों से महादेव एप के जरिए सट्टा का धंधा चल रहा है।

लगता है, महादेव जी ने तय कर लिया है कि इस भ्रष्ट सरकार को यहाँ से जाना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी की साफ-सुथरी सरकार आनी चाहिए। यहाँ जो घोटाले हुए हैं, उसकी जाँच हो रही है। कुछ दिनों में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *