BIG BREAKING : राजनांदगांव में कांस्टेबल ने पत्नी को गोली मार की खुदकुशी, 4 साल...

BIG BREAKING : राजनांदगांव में कांस्टेबल ने पत्नी को गोली मार की खुदकुशी, 4 साल…

rajnandgon, manpur police station, constable, shoot wife, sucide, navpradesh,

rajnandgaon constable shoot wife suicide

रायपुर/नवप्रदेश। राजनांदगांव (rajnandgon) जिले के मानपुर थाने (manpur police station) में पदस्थ आरक्षक (constable) ने शनिवार को अपनी पत्नी की गोली (shoot wife) मारकर हत्या कर दी।

पत्नी को मारने के बाद कांस्टेबल ने खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या (sucide) कर ली। कांस्टेबल का नाम मुकेश मनहर है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांस्टेबल (constable) मुकेश राजनांदगांव (rajnandgaon) जिले के मानपुर थाना (manpur police station) कैंप परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए बने सरकारी क्वार्टर में ही परिवार के साथ रहता था।

उसकी चार साल की बच्ची भी है। लेकिन बच्ची की परवाह किए बगैर मुकेश ने अपनी पत्नी पर गोली (shoot wife) चला दी व खुद भी आत्महत्याा (suicide) कर ली।

मुकेश के करीबी एक पुलिसकर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दोनों पति-पत्नी अच्छे से ही रहते थे। अचानक क्या हो गया कुछ नहीं कहा जा सकता। शायद जांच के बाद कुछ पता चले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *