BIG BREAKING : Rajnandgaon पुलिस ने नक्सल कमांडर को पकड़ा

BIG BREAKING : Rajnandgaon पुलिस ने नक्सल कमांडर को पकड़ा

rajnandgaon, police, naxal commander, arrest, navpradesh,

rajnandgaon police arrest naxal commander, goods of naxals

राजनांदगांव/नवप्रदेश। राजनांदगांव (rajnandgaon) पुलिस (police) को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल नक्सल कमांडर (naxal commander) को पकड़ (arrest) लिया। उसके पास एक 47 रायफल तथा मौके से अन्या सामग्री बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले (rajnandgaon) के जोब पुलिस (police) चौकी अंतर्गत कटेमा के जंगलो में बीती रात को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हो गया था। पुलिस ने मौके की सर्चिंग के दौरान बुधवार को सुबह उस घायल नक्सली को गिरफ्तार (arrest) कर लिया। में उसे गिरफ्तार कर लिया है । उसके पास से एके-47 रायफल भी बरामद की गई है ।

जिस नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसे दरेकसा पीवीसी का प्लाटून कमांडर (naxal commander) बताया जा रहा है। उसका नाम डेविड और उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। नक्सल कमांडर को इलाज हेतु राजनांदगांव जिला अस्पताल लाया गया है ।

घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी जीएन बघेल ने बताया मुठभेड़ में रात्रि में ही नक्सली घायल हुआ था। उसे यहां गंभीर अवस्था में लाया गया है । उसका इलाज चल रहा है नक्सलियों द्वारा घटनास्थल पर छोड़ी गई दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है । घटना की जांच की जा रही है ।

Navpradesh.. EX Chief Minister Exclusive Interview Dr. Raman Singh- Editor in Chief Yashwant dhote Dainik Navpradesh Rapidly Spreading Newspaper from Chhattisgarh. 

https://youtu.be/i3HaqbYYHro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *